बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी से सांसद और चिराग पासवान के जीजा अरूण भारती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी का आदेश होगा तो चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अरूण भारती के इस बयान ने सियासी गलियारे में हलचल बढ़ा दी है. उनके इस बयान इस बात को और हवा दे दी है कि अब चिराग पासवान सांसदी छोड़कर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
पार्टी चाहेगी तो मैदान में उतरेंगे चिराग
अरूण भारती ने सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चिराग पासवान ने अपनी राजनीति की धुरी हमेशा बिहार को बनाया है. अगर पार्टी कहेगी या पार्टी के कार्यकर्ता चाहेंगे कि चिराग पासवान बिहार का विधानसभा चुनाव लड़ें तो वे चुनाव लड़ने को तैयार हैं और मैदान में उतर सकते हैं.
अरूण भारती ने कहा कि उनकी ही नहीं बल्कि एलजेपी(रामविलास) के तमाम कार्यकर्ताओं की उम्मीद है कि चिराग पासवान बिहार में बड़ी जिम्मेवारी संभालें. अरूण भारती ने कहा कि वे अपनी पार्टी के सारे कार्यकर्ताओं से मिलते हैं. बिहार के जिस गांव, गली, मोहल्ले में गए हैं वहां के तमाम लोग चाहते हैं कि चिराग पासवान बिहार में आकर बड़ी जिम्मेदारी निभाएं.
बड़ी जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं चिराग
अरूण भारती ने कहा कि वैसे तो बिहार में एलजेपी(आर) एनडीए गठबंधन में है. इस गठबंधन में सर्वसम्मति से तय होगा कि किस नेता को कौन सी जिम्मेदारी निभानी है. लेकिन चिराग पासवान तैयार हैं. अगर पार्टी आदेश करेगी तो चिराग पासवान बड़ी जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं. वे इससे पीछे नहीं हटेंगे.
चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले चिराग पासवान?
बता दें कि बीते दिनों चिराग पासवान ने भी केंद्र की राजनीति छोड़कर बिहार में सक्रिय होने की इच्छा जताई थी. उन्होंने एक निजी टीवी चैनल को दिए इन्टरव्यू में कहा कि मेरा प्रदेश मुझे बुला रहा है, मेरे पिता केंद्र की राजनीति में ज्यादा सक्रिय रहे थे, लेकिन मेरी प्राथमिकता बिहार है और मैं ज्यादा समय तक केंद्र में नहीं रहना चाहता.
हालांकि उन्होंने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि वे 2025 का विधानसभा चुनाव खुद नहीं लड़ेंगे, लेकिन 2030 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में लौट आएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्त्ता और युवा लगातार मांग कर रहे हैं कि बिहार की राजनीति में सक्रिय हो. उनकी सभाओं में लोगों की भीड़ बताती है कि बिहार में मेरी जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें: '6 महीनों में मुजफ्फरपुर से उड़ेगा प्लेन..', डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने की बड़ी घोषणा