बिहार में विकास की रफ्तार अब आसमान छूने को तैयार है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुजफ्फरपुर में एक बड़ी घोषणा करते हुए लोगों को बड़ी सौगात देने का वादा किया है. गरहा स्थित श्री अर्जुन बाबू पशु मेला और हाट बाजार के मंच से उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले 6 महीनों में मुजफ्फरपुर से विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी.
सपने को साकार करने की घड़ी नजदीक
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेज़ी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है. एयरपोर्ट के क्षेत्र में भी राज्य ने बड़ा कदम उठाया है. डिप्टी सीएम ने यह भी याद दिलाया कि एक समय था जब लोग पूछते थे, "मोदी जी ने कहा था कि मुजफ्फरपुर से प्लेन उड़ाएंगे, कब होगा?" अब उस सपने को साकार करने की घड़ी नजदीक है.
इन 10 जिलों को मिलेगी हवाई सेवा की सौगात
सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि राज्य के 10 जिलों में नए एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे. इनमें दरभंगा में पहले से फ्लाइट सेवा चालू है. इसके अलावा वीरपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकि नगर, रक्सौल, राजगीर, मधुबनी और छपरा में भी छोटे विमानों का संचालन होगा जिससे यात्रियों को सफर में काफी सुविधा मिलेगी.
बिहार के विकास में पीएम मोदी की अहम भूमिका
डिप्टी सीएम ने मंच से यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे पर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में पीएम मोदी की भूमिका अहम रही है. सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में भी उल्लेखनीय काम कर रही है. बेहतर अस्पताल और सुविधाएं अब आम जनता के लिए सुलभ हो रही हैं.
पटना एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार
पटना स्थित जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल भवन बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है, जिसकी सालाना यात्री वहन क्षमता अब तीन गुना बढ़कर एक करोड़ हो जाएगी. एयरपोर्ट पर तैयार हुआ नया टर्मिनल भवन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. इसमें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कई सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे यात्रियों को सुगम अनुभव मिलेगा. यह भवन G 1 संरचना वाला है. इसमें नीचे का तल आने वाले यात्रियों के लिए और ऊपर का तल जाने वालों के लिए निर्धारित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को इस अत्याधुनिक टर्मिनल का भी उद्घाटन कर सकते हैं.
पटना में होंगे दो एयरपोर्ट
आपको बता दें कि पटना में बिहटा एयरपोर्ट भी तैयार किया जाएगा. इसी के साथ पटना उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो जाएगा जहां दो एयरपोर्ट हैं. 4 मई को पीएम मोदी बिहटा एयरपोर्ट में नए निर्माण कार्यों की भी आधारशिला रखेंगे.
ये भी पढ़ें: लग्जरी सुविधाएं.. हाईस्पीड, पटना से जयनगर के बीच दौड़ेगी नमो भारत, 24 अप्रैल को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी