चीन की सैन्य गतिविधियों को लेकर एक बार फिर अमेरिका ने गहरी चिंता जताई है. अमेरिकी स्ट्रैटजिक फोर्सेज के कमांडर जनरल एंथनी कॉटन ने कांग्रेस को जानकारी दी है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को आदेश दिया है कि वे साल 2027 तक ताइवान पर पूरी तरह नियंत्रण के लिए तैयार रहें. इसी दिशा में चीन अपने परमाणु हथियारों और हमलावर क्षमता को तेज़ी से बढ़ा रहा है, जिससे उसकी रणनीतिक ताकत पहले से कहीं अधिक खतरनाक बनती जा रही है.
जनरल कॉटन के मुताबिक, चीन जमीन, समुद्र और वायु तीनों माध्यमों से परमाणु हमले करने वाली प्रणाली को मज़बूत कर रहा है. इसका मकसद किसी भी सैन्य टकराव की स्थिति में विरोधी देश को चौतरफा जवाब देने की क्षमता हासिल करना है.
‘नो फर्स्ट यूज़’ नीति पर सवाल
बीजिंग की ओर से अब तक यह दावा किया जाता रहा है कि चीन "नो फर्स्ट यूज़" नीति का पालन करता है. यानी वह किसी भी स्थिति में पहले परमाणु हथियारों का उपयोग नहीं करेगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि वह किसी ऐसे देश पर परमाणु हमला नहीं करेगा, जिसके पास परमाणु हथियार नहीं हैं. हालांकि, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने चीन के इस दावे को विश्वास के लायक नहीं बताया है. अपनी हालिया रिपोर्ट में पेंटागन ने कहा कि यदि चीन को ताइवान में सैन्य हार का डर हो या उसके शासन पर खतरा मंडराता दिखे, तो वह पहले परमाणु हमला कर सकता है.
चीन का बढ़ता परमाणु भंडार
बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के पास वर्तमान में करीब 600 परमाणु हथियार हैं और वह लगभग 350 नए मिसाइल साइलो और मोबाइल लॉन्चर तैयार कर रहा है. यह विस्तार किसी भी अन्य परमाणु संपन्न देश के मुकाबले सबसे तेज़ है.
अमेरिका तक पहुंचने वाली मिसाइलें
रिपोर्ट यह भी बताती है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के पास 712 जमीनी मिसाइल लॉन्चर हैं, जिनमें से 462 लॉन्चर ऐसी मिसाइलें दाग सकते हैं जो अमेरिका तक मार कर सकती हैं. हालांकि इनमें कुछ कम दूरी की मिसाइलें भी शामिल हैं, जिनका उपयोग खासतौर पर एशियाई क्षेत्र में किया जा सकता है.
ताइवान को लेकर तनाव चरम पर
इन सभी तैयारियों के बीच ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है. अमेरिका ताइवान की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताता रहा है, जबकि चीन उसे अपना हिस्सा मानता है और किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप को आंतरिक मामलों में दखल मानता है.
यह भी पढ़ें: समंदर में दिखेगी चीनी ताकत, तबाही मचाने आ रहा AJX-002; कांप जाएगा अमेरिका! जानें कितना खतरनाक