Pm Modi Maldives Visit: एक वक्त था जब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का नारा था, ‘इंडिया आउट’. सत्ता में आते ही उन्होंने चीन की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया और भारत से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा ने ना सिर्फ दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा भरी, बल्कि यह भी दिखा दिया कि भारत से दूरी बनाना मंहगा सौदा हो सकता है.