चोरी करने यूक्रेन में घुसा चीन, नेप्च्यून मिसाइल के सीक्रेट चुराने में पिता-पुत्र गिरफ्तार; जानिए पूरी कहानी

    यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसियों ने चीन से जुड़े एक बड़े जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यूक्रेनी पुलिस ने एक पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है.

    China entered Ukraine to steal father son arrested Neptune missile
    जिनपिंग | Photo: ANI

    यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसियों ने चीन से जुड़े एक बड़े जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यूक्रेनी पुलिस ने एक पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है, जिन पर नेप्च्यून एंटी-शिप मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की जासूसी करने का आरोप है. यह कार्यक्रम यूक्रेन की रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और कीव के घरेलू हथियार उद्योग का एक अहम हिस्सा बन चुका है. यह घटना चीन के रूस के प्रति समर्थन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सामने आई है, जहां बीजिंग पर रूस की सैन्य मशीनरी की मदद करने का आरोप लगाया जा रहा है.

    नेप्च्यून मिसाइल कार्यक्रम की जासूसी

    यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए 24 वर्षीय युवक ने नेप्च्यून एंटी-शिप मिसाइल के उत्पादन से जुड़ी "तकनीकी दस्तावेज़" चीन को भेजे थे. इसके बाद पुलिस ने युवक के पिता को भी हिरासत में लिया, जो चीन में रहते हुए अपने बेटे की गतिविधियों का व्यक्तिगत रूप से समन्वय करने के लिए यूक्रेन आए थे. यह मामला उस समय सामने आया जब यूक्रेन में चीन से संबंधित जासूसी गतिविधियों को लेकर खुफिया जानकारी बढ़ रही थी.

    एसबीयू के एक अधिकारी ने बताया कि यह दोनों व्यक्तियों को मास्को के 2022 के पूर्ण आक्रमण के बाद जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए पहले चीनी नागरिकों के रूप में पकड़ा गया है. हालांकि, कीव स्थित चीनी दूतावास ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, और आरोपियों के वकील का तत्काल पता नहीं चल पाया.

    यूक्रेन की प्रतिक्रिया और आरोप

    यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पहले भी चीन पर रूस को सैन्य मदद देने का आरोप लगाया था और उन चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए थे, जो रूस के युद्ध प्रयासों में शामिल थीं. इनमें ड्रोन के लिए पुर्जे भेजने वाली कंपनियाँ भी शामिल थीं. इसके अलावा, यूक्रेन की सेना ने अप्रैल में दो चीनी नागरिकों को पकड़ने का दावा किया था, जो रूस की ओर से युद्ध में शामिल थे.

    हालांकि बीजिंग ने इन आरोपों को नकारते हुए उन्हें "निराधार और गैर-जिम्मेदाराना" बताया है. चीन ने यह भी स्पष्ट किया है कि उसने रूस को युद्ध सामग्री की आपूर्ति नहीं की है, और वह युद्ध में एक शांति समर्थक भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मई में मास्को का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत की थी.

    नेप्च्यून मिसाइल की अहमियत

    यूक्रेनी नेप्च्यून मिसाइल कार्यक्रम का रूस के खिलाफ महत्वपूर्ण रणनीतिक महत्व है. युद्ध के शुरुआती महीनों में, यूक्रेन ने अपनी नेप्च्यून मिसाइलों का इस्तेमाल रूस के काला सागर बेड़े के प्रमुख पोत को नष्ट करने के लिए किया था. इसके बाद से यह मिसाइल अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों, जैसे रूसी तेल टर्मिनलों पर भी दागी गई. कीव अब अपने घरेलू रक्षा उद्योग को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है, खासकर तब जब अमेरिका से भविष्य में समर्थन मिलने को लेकर अनिश्चितता है और यूरोप को भी अपने उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मुश्किलें आ रही हैं.

    ये भी पढ़ेंः ट्रंप पर हमला करने के लिए ईरान को हथियार दे रहा चीन? एयर डिफेंस सिस्टम भी भिजवाए, जानिए बीजिंग का जवाब