चीन के एक ऐप की इस समय खूब चर्चा हो रही है. लोग इसे डाउनलोड करने में लगे हुए हैं. लेकिन ऐसा क्यों? क्या खास है? जिसे हर कोई ट्राई करना चा रहा है. दरअसल ये ऐप लोगों को अपने आप अलर्ट मैसेज भेज रहा है. जिसमें एक सवाल किया जा रहा है कि क्या आप जिंदा हैं? अब आपको हैरानी होगी कि इस ऐप का ना ही हैं 'Are You Dead'.
यूजर ऐप डाउनलोड करता है और ऐप को जानकारी देता है कि वो जिंदा है. ऐसा उसे 48 घंटे बाद करना होता है. अगर वो लगातार चेक-इन नहीं करता तो ऐप अपने आप ऑटोमैटिकली एक मैसेज आपके घर वालों को या फिर उस इमरजेंसी कॉन्टैक्ट पर भेजेगा कि कुछ ठीक नहीं है, जो आपने प्रोवाइड किया होगा. अब इसे बनाने का मकसद सीधा है. जो लोग अकेले रहने हैं, जैसे कई युवा और कई लोग बिना मां-बाप के दूसरे शहरों में बसते हैं, इस ऐप को उसके लिए बनाया गया है. अब टेक्नोलॉजी यहां सुविधा नहीं, बल्कि सुरक्षा की छोटी गारंटी बनकर सामने आई है.
वायरल हो रहा है ये ऐप
सोशल मीडिया पर इस ऐप की तेजी से चर्चा हो रही है. पहला इसका नाम काफी अट्रैक्टिव है, जो पूछता है are you dead यानी क्या आप मर गए हैं. हालांकि कुछ लोगों ने इसे मजाक में लेना शुरू किया, लेकिन कुछ लोगों ने इसे सीरियस लिया और कहा कि ये बाहर दूसरे शहर में रहने वालों के लिए एक कड़वी सच्चाई है.
क्या ऐप पर कर सकते हैं बात?
अगर आप सोच रहे हैं कि क्या इस ऐप पर बात कर सकते हैं? तो नहीं. बेसिक इंटरफेस के साथ ऐप को लाया गया है. जहां न तो कई प्रोफाइल ऐड होती है ना आप किसी से बात कर सकते हैं. एक बटन जो ये पुष्टि करेगा कि आप जिंदा है. इतना सा ही काम है. बटन पर लिखा है I'm Alive यानी हां मैं जिंदा हूं. ये ऐप यूज़र पर कोई बोझ नहीं, लेकिन जरूरत पड़ने पर अलर्ट सिस्टम काम करता है.
यह भी पढ़ें: भारत में फिर ठप पड़ा X, यूजर्स हो रहे परेशान; जानें क्या आ रहीं दिक्कतें