Viral video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई ऐसे वीडियो आते हैं जो हमारे होश उड़ा देते हैं. लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो जिसने सभी को चौंका दिया है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा निडर होकर एक जिंदा सांप को अपनी छोटी-छोटी हथेलियों से पकड़ता नजर आ रहा है. यह दृश्य देख कर कोई भी दंग रह जाए कि कैसे इतनी नन्हीं जान इतनी बड़ी बहादुरी दिखा सकती है. आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी और लोगों की प्रतिक्रियाएं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बच्चा
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @sigma_m_a_l_e_s नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक छोटा बच्चा जमीन पर रेंगते हुए सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. सांप बार-बार खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन बच्चा उसे इतनी सहजता से पकड़कर रखता है जैसे वह कोई खिलौना हो. यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बिहार की घटना बताया जा रहा है, लेकिन इसकी सटीक जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है.
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
वीडियो को देखकर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी अलग-अलग हैं. कुछ लोग बच्चे की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं और उसे “सपेरा” का छोटा संस्करण बता रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "अगला सपेरा तो यही होगा." वहीं कई लोगों ने इसे खतरनाक करार देते हुए माता-पिता की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि बच्चों को ऐसी खतरनाक चीजों से दूर रखना चाहिए, वरना बड़े हादसे हो सकते हैं. कुछ लोगों ने बच्चे की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है और इस वीडियो को बच्चों की सुरक्षा पर चेतावनी भी माना है.
यह वीडियो भले ही मासूमियत और निडरता दिखाता हो, लेकिन इसके पीछे छिपा खतरा भी कम नहीं है. अगर वह सांप जहरीला होता तो बच्चे की जान को गंभीर खतरा हो सकता था. बच्चों को यह समझाना जरूरी है कि वे बिना सोचे-समझे किसी भी जंगली या खतरनाक जीव के संपर्क में न आएं. किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: पानी पर चलती दिखी लड़की, जुगाड़ या कोई साइंटिफिक ट्रिक... वीडियो देख सिर खुजाने पर हो जाएंगे मजबूर