PM मोदी से मिले CM मोहन यादव, राज्य के विकास पर की चर्चा, प्रधानमंत्री को दिया MP आने का न्यौता

    दिल्ली के पार्लियामेंट हाउस में सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस भेंट को शिष्टाचार मुलाकात कहा गया, लेकिन इसके दौरान प्रदेश की विकास योजनाओं और आगामी ऐतिहासिक आयोजनों पर विस्तृत चर्चा भी हुई.

    Chief Minister Mohan Yadav invited PM Modi to visit Madhya Pradesh
    Image Source: Social Media

    CM Mohan Yadav Meeting PM Modi: दिल्ली के पार्लियामेंट हाउस में सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस भेंट को शिष्टाचार मुलाकात कहा गया, लेकिन इसके दौरान प्रदेश की विकास योजनाओं और आगामी ऐतिहासिक आयोजनों पर विस्तृत चर्चा भी हुई. मुख्यमंत्री यादव ने प्रधानमंत्री को भोपाल मेट्रो के शुभारंभ और किसानों के लिए आयोजित होने वाले भव्य सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

    भोपाल मेट्रो और कोच निर्माण फैक्ट्री की शुरुआत

    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जानकारी दी कि प्रदेश में शीघ्र ही भोपाल मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू होने वाला है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में वंदे भारत और मेट्रो कोच निर्माण की फैक्ट्री भी स्थापित की जाएगी, जो राज्य को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

    किसानों के लिए भव्य सम्मेलन की तैयारी

    सीएम यादव ने बताया कि प्रदेश में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए एक बड़े स्तर का किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसमें कृषि सुधार, नई तकनीक और सरकार की नीतियों पर किसानों को लाभ पहुंचाने की रणनीतियां प्रस्तुत की जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

    आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की ओर कदम

    मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि मध्य प्रदेश स्वदेशी अभियान को आत्मसात करते हुए आत्मनिर्भर भारत की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार हों और औद्योगिकरण की रफ्तार और तेज हो.”

    औद्योगिकरण से नए अवसर

    पिछले डेढ़ साल में प्रदेश में औद्योगिक विकास का बड़ा अभियान चलाया गया है. सीएम यादव ने बताया कि अब तक 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं, जिनसे लगभग 21 लाख रोजगार अवसर बनने की संभावना है. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश आने वाले समय में भी विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा.   

    ये भी पढ़ें: RSS से शुरूआत, 4 राज्यों के राज्यपाल, अब उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार... जानें कौन हैं सीपी राधाकृष्णन