CG Police Result: छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे कर सकते हैं चेक

    Chhattisgarh Police Constable Result 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल कैंडिडेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल (ड्राइवर) और कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पोस्ट के लिए ट्रेड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) का रिजल्ट जारी कर दिया है.

    Chhattisgarh Police Constable Exam Result Declared
    Image Source: Social Media

    Chhattisgarh Police Constable Result 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल कैंडिडेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल (ड्राइवर) और कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पोस्ट के लिए ट्रेड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने ये टेस्ट पास किए थे, वे अब छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह रिजल्ट उन कैंडिडेट्स के लिए घोषित किया गया है जिन्होंने रिटन एग्जाम, PET, ट्रेड टेस्ट, मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसे सभी मुख्य चयन स्टेज सफलतापूर्वक पास किए हैं.

    रिक्रूटमेंट प्रोसेस के महत्वपूर्ण चरणों के बाद रिजल्ट की घोषणा

    छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया काफी लंबे समय से चल रही थी, जिसमें रिटन एग्जाम, PET, ट्रेड टेस्ट, मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसे कई महत्वपूर्ण स्टेज शामिल थे. पहले, 9 अक्टूबर 2025 को रिटन एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया गया था, और उसके बाद ट्रेड टेस्ट 17 से 19 नवंबर 2025 के बीच आयोजित किया गया था. इसके बाद अब सभी कैंडिडेट्स के लिए ट्रेड टेस्ट और PET के रिजल्ट की घोषणा की गई है.

    जो कैंडिडेट्स रिटन एग्जाम और PET को पास करने में सफल रहे थे, उन्हें ट्रेड टेस्ट देने का अवसर मिला. यह टेस्ट उन कैंडिडेट्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, जो कांस्टेबल (ड्राइवर) और कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) की पोस्ट के लिए चयन प्रक्रिया का हिस्सा बने थे. अब, इस स्टेज को सफलतापूर्वक पास करने के बाद, कैंडिडेट्स को फाइनल सिलेक्शन से पहले मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

    रिजल्ट चेक करने के आसान तरीके

    • सबसे पहले, छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं.
    • वेबसाइट पर "रिक्रूटमेंट" या "कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2025" के सेक्शन में जाएं.
    • यहां आपको ट्रेड टेस्ट या PET रिजल्ट का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
    • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी डालें.
    • रिजल्ट पेज खुलने के बाद, आप अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर सकते हैं.

    मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

    ट्रेड टेस्ट और PET के रिजल्ट के बाद, कैंडिडेट्स को मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. इस स्टेज में कैंडिडेट्स के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा, साथ ही सभी दस्तावेजों की सही जानकारी की पुष्टि भी की जाएगी. केवल जो कैंडिडेट्स इस चरण को पास करेंगे, उन्हें फाइनल सिलेक्शन के लिए योग्य माना जाएगा.

    ये भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए खुशखबरी! इस राज्य में पटवारी के 500 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, जानें डिटेल्स