नक्सलियों पर सुरक्षाबलों का बड़ा प्रहार, 40 लाख रुपए का इनामी मेटूरू जोगा समेत 7 हार्डकोर माओवादी ढेर

    Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान ने एक बार फिर बड़ा असर दिखाया है. बुधवार सुबह मारेडूमिल्ली थाना क्षेत्र के जीएमवलसा जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगभग आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने 7 हार्डकोर माओवादियों को मार गिराया.

    Chhattisgarh Naxalites 7 hardcore Maoists including Meturu Joga carrying a reward of Rs 40 lakh killed
    Image Source: Social Media

    Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान ने एक बार फिर बड़ा असर दिखाया है. बुधवार सुबह मारेडूमिल्ली थाना क्षेत्र के जीएमवलसा जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगभग आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने 7 हार्डकोर माओवादियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में कई ऐसे नाम शामिल हैं, जिन पर भारी इनाम घोषित था और जो लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बने हुए थे.

    मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में सबसे बड़ा नाम है मेटूरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर, जो माओवादी संगठन की स्पेशल जोनल कमेटी का मेंबर था. उसके सिर पर 40 लाख रुपये का इनाम था. इसके अलावा सीतो उर्फ ज्योति, जो डिवीसीएम मेंबर थी और जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था, को भी सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया. अन्य मारे गए नक्सली भी महत्वपूर्ण पदों पर सक्रिय थे और कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे.

    दो दिनों से जारी नक्सली मूवमेंट पर निगरानी, बड़ा सर्च ऑपरेशन

    पिछले 48 घंटों से इसी इलाके में नक्सलियों की बड़ी हरकतें देखी जा रही थीं. मंगलवार को भी खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा की टीम से मुठभेड़ हुई थी. इसी कारण सुरक्षा बलों ने जंगलों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान आज सुबह करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच दोबारा मुठभेड़ हो गई.

    2 AK-47 सहित 8 हथियार बरामद

    घटनास्थल से पुलिस ने 2 AK-47 समेत कुल 8 हथियार बरामद किए हैं. सुरक्षा बल अब भी इलाके की तलाशी में जुटे हैं, ताकि बचकर भागे नक्सलियों की तलाश पूरी की जा सके और किसी भी खतरे को खत्म किया जा सके.

    नक्सलियों की कमर टूट रही, IG सुंदरराज पी

    बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में लगातार चल रहे ऑपरेशन्स से नक्सलियों पर भारी दबाव बना है. यही वजह है कि कई माओवादी सीमा पार कर आंध्र प्रदेश की ओर भागने की कोशिश कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश की पुलिस भी अपनी तरफ से नक्सल विरोधी अभियान तेज किए हुए है, जिसके चलते सीमा पर लगातार मुठभेड़ हो रही है.

    दो दिनों में 13 माओवादी ढेर, 28 गिरफ्तार

    सिर्फ दो दिनों में सुरक्षा बल 13 कुख्यात नक्सलियों को मार चुके हैं, जबकि आंध्र प्रदेश पुलिस ने विजयवाड़ा सहित कई जिलों से 28 से अधिक माओवादियों को गिरफ्तार किया है. यह नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका है.

    मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान

    • मेटूरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर- स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर, 40 लाख इनामी
    • सुरेश उर्फ रमेश- स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर, 40 लाख इनामी
    • ज्योति उर्फ सीतो- डिवीसीएम मेंबर, 8 लाख इनामी
    • लोकेश उर्फ गणेश- डिवीसीएम मेंबर, 8 लाख इनामी
    • सैनु उर्फ वासु- डिवीएम मेंबर, 8 लाख इनामी
    • अनिता- डिवीसीएम मेंबर, 8 लाख इनामी
    • शम्मी- डिवीसीएम मेंबर, 8 लाख इनामी

    नक्सलियों को बड़ा नुकसान, ऑपरेशन जारी रहेगा

    इस ताज़ा कार्रवाई ने नक्सलियों की ताकत को एक और बड़ा झटका दिया है. सुरक्षा बलों का कहना है कि ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा और इलाके में नक्सलियों की बची हुई ताकत को पूरी तरह खत्म किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें- UP: योगी सरकार ने 95 नई सिंचाई परियोजनाओं को दी मंजूरी, 9 लाख किसानों को मिलेगा सीधा लाभ