छत्तीसगढ़ की महिलाओं को मिला बड़ा तोहफा, महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त जारी; ऐसे चेक करें स्टेटस

    Chhattisgarh Mahatari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त हाल ही में जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिले में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां महिलाओं के खाते में 1000-1000 रुपये ट्रांसफर किए गए.

    Chhattisgarh Mahatari Vandan Yojana 22nd installment released
    Image Source: Social Media

    Chhattisgarh Mahatari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त हाल ही में जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिले में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां महिलाओं के खाते में 1000-1000 रुपये ट्रांसफर किए गए. इस योजना के तहत 67 लाख 78 हजार 674 महिलाओं को 633.89 करोड़ रुपये की राशि दी गई है.

    महतारी वंदन योजना का उद्देश्य और महत्व

    महतारी वंदन योजना को 1 मार्च, 2024 को शुरू किया गया था और तब से यह महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता साबित हो रही है. योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने परिवार की उन्नति में योगदान कर सकें. इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में 1000 रुपये की सम्मान राशि डाली जाती है, जो उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करती है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मौके पर कहा कि यह योजना माताओं को न केवल आर्थिक संबल देती है, बल्कि राज्य और परिवार की समृद्धि में भी अहम भूमिका निभाती है.

    महतारी वंदन योजना के स्टेटस की जांच कैसे करें?

    अगर आपको यह मैसेज नहीं मिला है कि राशि आपके खाते में ट्रांसफर की गई है, तो आप आसानी से महतारी वंदन योजना का स्टेटस चेक कर सकती हैं. इसके लिए आपको केवल आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और 'आवेदन एवं भुगतान स्थिति' के सेक्शन पर क्लिक करना होगा. अब, आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर अपने अकाउंट की जानकारी चेक कर सकती हैं.

    अगर नाम हट गया है, तो क्या करें?

    • अगर आपका आधार कार्ड डाटा रिकॉर्ड में नहीं है, तो नजदीकी आधार सेंटर जाकर अपना आधार अपडेट कराएं और फिर बैंक जाकर आधार सीडिंग कराएं.
    • अगर आपका आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो बैंक जाकर इसे सीड करें या DBT इनेबल करवाएं.
    • यह भी चेक करें कि आपका बैंक खाता फ्रीज या ब्लॉक तो नहीं है, क्योंकि लंबी अवधि तक खाता निष्क्रिय रहने पर भी राशि का ट्रांसफर रुक सकता है.
    • अगर आपका बैंक खाता बंद हो चुका है, तो नया खाता खुलवाकर उसे महतारी वंदन योजना से जोड़ें. 
    • अगर लाभार्थी का निधन हो चुका है, तो राशि ट्रांसफर नहीं होगी. ऐसे में परिवार के सदस्य को बैंक से संपर्क करना होगा.

    डाटा अपडेट करने के बाद कब मिलेगा पैसा?

    अगर आपने अपना डाटा अपडेट कर लिया है और समस्या का समाधान किया है, तो आपको अपनी राशि प्राप्त करने के लिए 7 से 10 दिन का समय लग सकता है. इस दौरान आपका खाता पूरी तरह से अपडेट हो जाएगा और आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

    महतारी वंदन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

    • आधार कार्ड और वैध पहचान पत्र
    • निवास प्रमाण पत्र
    • पुराने आधार कार्ड की प्रति
    • जन्म प्रमाण पत्र (अगर आवश्यक हो)