छत्तिसगढ़ के बिलासपुर में तेज डीजे की आवाज के चलते एक छज्जा नीची गिर गया. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हुई. जानकारी के अनुसार 30 मार्च रविवार को यह घटना हुई. मामला HC कोर्ट पहुंचा. जहां अदालत ने इस पर संज्ञान लिया है. बता दें कि इस मामले में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आयोजक और प्रशासन को फटकार लगाई है. अब इसमें जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई होगी.
कैसे बज रहे हैं डीजे
इस घटना पर अदालत ने संबंधित अधिकारियों से सवाल किया कि आखिर बैन के बाद भी इतनी तेज आवाज में डीजे कैसे बज रहे हैं? मामले में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने सरकार के मुख्य सचिव समेत अन्य को पक्षकार बनाया है. आपको बता दें कि ये मामला इसलिए इतना बढ़ा है क्योंकि इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई. इतना ही नहीं 10 लोग घायल हुए हैं. पूरा हादसा तेज आवाज में बजने वाले डीजे की कंपन से हुआ.
यह भी पढ़े: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर एनकाउंटर में महिला नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने राइफल और गोला-बारूद किया बरामद
केवटपारा में निकाली जा रही थी शोभायात्रा
आपको बता दें कि हिन्दू नववर्ष के अवसर पर बिलासपुर के केवटपारा में शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान तेज आवाज में डीजे बज रहा था. यह कंपन इतनी तेज थी कि मकान का छज्जा गिर गया. छज्जे में खड़े लोग इसमें दब गए. वहीं हादसे में बच्चे की मौत हुई. वहीं पुलिस की भी इस मामले पर प्रतिक्रिया सामने आई है. पुलिस का कहना है कि डीजे का बॉक्स मकान के छज्जे से टकरा गया था. इस वजह से हादसा हुआ. अब इस मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार समेत सभी संबंधित पक्षों से जवाब की मांग की है.
HC ने की सख्त टिप्पणी
दरअसल तेज डीजे से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के मद्येनजर अदालत ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद भी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है. यानी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. अब तक जिससे कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.