टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचाते हुए OpenAI ने हाल ही में अपना नया ऐप Sora लॉन्च किया है. इसे कंपनी के पावरफुल वीडियो जेनेरेशन मॉडल पर तैयार किया गया है, जो अब एक स्टैंडअलोन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में सामने आया है.
Sora ऐप को खासतौर पर AI जनरेटेड शॉर्ट वीडियो के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसे Instagram व TikTok के सीधा प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जा रहा है. अमेरिका में लॉन्च के कुछ ही समय बाद यह ऐप Apple App Store पर तीसरे स्थान पर पहुंच गया, जो इसकी लोकप्रियता का साफ संकेत है.
कैसा है Sora App? सिर्फ AI से बना वीडियो, बिना कैमरे या एडिटिंग के
Sora ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें यूज़र सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के ज़रिए वीडियो बना सकते हैं. न कैमरा चाहिए, न ही वीडियो एडिटिंग का कोई अनुभव. आपको जो वीडियो बनाना है, बस उसकी कल्पना करिए और नैचुरल लैंग्वेज में प्रॉम्प्ट डालिए कुछ ही समय में वीडियो तैयार. यहां दिखाई देने वाला कंटेंट पूरी तरह से AI द्वारा तैयार किया गया होता है, जिसे आज की भाषा में Deepfake वीडियो भी कहा जाता है. Sora ऐप का सबसे पॉपुलर फीचर Cameos है, जिसके ज़रिए यूज़र खुद की मौजूदगी वाले वीडियो को भी AI वीडियो में बदल सकते हैं.
AI और Deepfake: अब सामान्य बात?
कुछ साल पहले तक Deepfake वीडियो को लेकर कानून सख्त थे और इसे अपराध की श्रेणी में देखा जाता था. लेकिन Generative AI टेक्नोलॉजी के आने के बाद यह तेजी से मेनस्ट्रीम हो गया है. अब सोशल मीडिया पर AI से बने वीडियो आम हो गए हैं और उन्हें खूब व्यूज़ व लाइक भी मिलते हैं. OpenAI ने इस बदलते ट्रेंड को समझते हुए Sora को एक पूर्ण सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म की तरह पेश किया है, जो न केवल AI तकनीक का प्रदर्शन करता है, बल्कि यूज़र्स को उसका इस्तेमाल करने का सीधा जरिया भी देता है.
मिसयूज़ की आशंका, लेकिन दावे सुरक्षा के भी
Sora ऐप की एक बड़ी चिंता इसका संभावित दुरुपयोग है. चूंकि यह ऐप किसी भी तस्वीर या वीडियो को लेकर असली जैसा दिखने वाला AI वीडियो बना सकता है, इसलिए किसी की पहचान के साथ छेड़छाड़ करना बहुत आसान हो सकता है.OpenAI ने दावा किया है कि ऐप में सख्त सेफ्टी प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं. जैसे यौन विषयों या हिंसा से जुड़े प्रॉम्प्ट को रोका जाएगा. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ यूज़र अब भी स्मार्ट प्रॉम्प्टिंग के ज़रिए इन पाबंदियों को बाइपास करने में सफल हो रहे हैं.
Meta का Vibe भी कर रहा है मुकाबला
गौरतलब है कि OpenAI से पहले Meta ने भी अपनी AI वीडियो-फीड पेश की थी, जिसे Vibe नाम दिया गया है. Vibe में भी सिर्फ AI जनरेटेड शॉर्ट वीडियोज़ दिखाई देते हैं. ऐसे में Sora ऐप को Vibe का सीधा कॉम्पिटिटर माना जा रहा है.
भारत में अभी नहीं, अमेरिका में इनवाइट-ओनली लॉन्च
Sora फिलहाल सिर्फ अमेरिकी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, वो भी इनवाइट-ओनली मोड में. भारत में इस ऐप की अभी कोई लॉन्च डेट नहीं दी गई है. मुमकिन है कि कंपनी पहले अमेरिकी मार्केट में इसके रिस्पॉन्स का मूल्यांकन करेगी, उसके बाद ही इसे दूसरे देशों में जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Amazon पर भारी छूट! Samsung का प्रीमियम फोल्डेबल फोन 50,000 रुपये सस्ता, हाथ से न जाने दें मौका