Chat Gpt का नया कारनामा, जारी कर रहा लोगों के नकली पैन और आधार कार्ड, एलन मस्क की भी बनाई ID

Chatgpt इमेज को गिबली स्टाइल में या फिर टेक्स्ट टू इमेज में कंवर्ट कर देता है. यह फीचर पिछले काफी समय से है. कंपनी का हाल ही में लॉन्च हुआ गिबली स्टाइल फीचर काफी फेमस हुआ था. जिसके बाद से ऐप की पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बड़ गई.

Chat Gpt का नया कारनामा, जारी कर रहा लोगों के नकली पैन और आधार कार्ड, एलन मस्क की भी बनाई ID
Image Source: Social Media

Chatgpt इमेज को गिबली स्टाइल में या फिर टेक्स्ट टू इमेज में कंवर्ट कर देता है. यह फीचर पिछले काफी समय से है. कंपनी का हाल ही में लॉन्च हुआ गिबली स्टाइल फीचर काफी फेमस हुआ था. जिसके बाद से ऐप की पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बड़ गई. लेकिन अब इस ऐप्लिकेशन का लोगों ने गलत इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इसके सबूत भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. अब किस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है आइए जानते हैं. 

आधार कार्ड बना रहा चैटजीपीटी 

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनमें देखा गया कि लोग नकली आधार कार्ड शेयर कर रहे हैं. हालांकि ये काफी चिंताजनक भी है. ऐसा इसलिए क्योंकि फेक आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सुरक्षा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यहां तक की लोगों ने चैटजीपीटी के सीईओ ऑल्टमैन को भी नहीं छोड़ा उनका भी फेक आधार कार्ड बनवा लिया गया. जानकारी के अनुसार एलन मस्क का भी आधार कार्ड वायरल हो रहा है. 

भारत में कई लोग कर रहे इस्तेमाल 

इस ट्रेंड के बाद से ही कंपनी ने प्लेटफॉर्म को फ्री करने का फैसला किया था. ट्रंड के कारण प्लेटफॉर्म को और भी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली तो और भी अधिक लोगों ने इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. खुद कंपनी के सीईओ ने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा बढ़ते यूजर्स है. जब तक ये ट्रेंड गिबली पर सिमीत था तब तक सही था. लेकिन अब लोगों ने इसका इस्तेमाल फेक पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जैसे डॉक्यूमेंट बनाने के लिए करना शुरू कर दिया है. 

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें 

अब तक फेक डॉक्यूमेंट बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है. कई लोगोंने इस्तेमाल आधार और पैन कार्ड बनाने के लिए किया. एक यूजर ने आर्या भट्ट का आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर शेयर किया. वहीं कुछ ने एलन मस्क का आधार कार्ड शेयर किया है.