AKon India Tour: अगर आप भी 'छम्मक छल्लो' पर थिरकते हुए बड़े हुए हैं, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि इंटरनेशनल सिंगिंग सेंसेशन Akon एक बार फिर अपने फैंस को झूमने का मौका देने भारत लौट रहे हैं! करीब 13 साल बाद, एकॉन इंडिया टूर पर आ रहे हैं और इस बार सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि दिल्ली और बेंगलुरु के फैंस को भी अपनी एनर्जी से झूमने पर मजबूर करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एकॉन का इंडिया टूर तीन बड़े शहरों को कवर करेगा:
दिल्ली – 9 नवंबर
बेंगलुरु – 14 नवंबर
मुंबई – 16 नवंबर
हर शहर में अलग-अलग फ्लेवर और वाइब के साथ ये कॉन्सर्ट्स यकीनन म्यूज़िक लवर्स के लिए यादगार साबित होंगे.
टिकट बुकिंग कब और कहां से करें?
अगर आप इस धमाकेदार लाइव कॉन्सर्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो तारीख याद रखें कि 10 अगस्त से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी, जिसे आप Zomato के District ऐप से कर सकते हैं. इसके अलावा, 8 अगस्त दोपहर 1 बजे से कुछ एक्सक्लूसिव कार्ड होल्डर्स को प्री-बुकिंग की सुविधा मिलेगी. यानी जल्दी उठिए, ताकि टिकट मिस न हो जाए!
भारत से एकॉन का खास कनेक्शन
एकॉन ने न सिर्फ भारत में परफॉर्म किया है, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई है. फिल्म 'रा.वन' (2011) में उन्होंने दो हिंदी गाने गाए, 'छम्मक छल्लो' और 'क्रिमिनल', दोनों ही गाने सुपरहिट रहे थे.
विशाल-शेखर द्वारा कंपोज़ किए इन गानों में एकॉन की आवाज़ ने हर उम्र के म्यूज़िक लवर्स को दीवाना बना दिया था. खुद एकॉन ने भारत को "अपना दूसरा घर" कहा है और यहां की संस्कृति से उनका खास जुड़ाव रहा है.
Akon सिर्फ सिंगर ही नहीं...
एकॉन का टैलेंट सिर्फ म्यूज़िक तक सीमित नहीं है. वो एक गायक, गीतकार, निर्माता, बिजनेसमैन और एक्टर भी हैं. उनकी गिनती उन चुनिंदा आर्टिस्ट्स में होती है, जिन्होंने म्यूज़िक इंडस्ट्री को ग्लोबल लेवल पर रिप्रेज़ेंट किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar: मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू, निर्वाचन आयोग ने लगाए शिविर, नए वोटर कार्ड भी होंगे वितरित