नई दिल्ली/सिंगापुर: सिंगापुर में चल रहे 22वें शांग्री-ला डायलॉग में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने न केवल भारत की रक्षा रणनीति को दुनिया के सामने रखा, बल्कि पाकिस्तान को भी करारा जवाब दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत आज जो प्रगति कर रहा है, वह केवल विकास का नहीं, बल्कि रणनीति के बदलाव का परिणाम है.