Delhi Metro: अगर आप दिल्ली में रहते हैं या यहां अक्सर आना-जाना होता है, तो दिल्ली मेट्रो का सफर जरूर किया होगा. भीड़ से दूर, ट्रैफिक से आज़ादी और एसी में सुकूनभरी यात्रा, दिल्ली मेट्रो ने शहर की रफ्तार ही बदल दी है. नोएडा से गुरुग्राम और फरीदाबाद तक का सफर अब मिनटों की बात है. लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशन ऐसे भी हैं, जहां हर किसी को उतरने की इजाजत नहीं होती? जी हां, ये बात सच है. दिल्ली मेट्रो का सफर जितना आसान लगता है, उसमें कुछ खास नियम भी हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. तो आइए जानते हैं, कौन से हैं वो स्टेशन जहां एग्जिट के लिए चाहिए खास पहचान पत्र.
कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन हैं प्रतिबंधित?
दिल्ली मेट्रो में आमतौर पर हर स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट सभी यात्रियों के लिए खुली होती है. लेकिन दो स्टेशन ऐसे हैं, शंकर विहार और सदर बाजार कैंट, जहां हर कोई नहीं उतर सकता.
शंकर विहार- यह मेट्रो स्टेशन मैजेंटा लाइन पर आता है.
सदर बाजार कैंट- यह स्टेशन भी सैन्य क्षेत्र (डिफेंस एरिया) में स्थित है.
इन दोनों स्टेशनों पर उतरने के लिए आपके पास स्पेशल आईडी कार्ड होना अनिवार्य है. यदि आप सामान्य नागरिक हैं और आपके पास यह पहचान पत्र नहीं है, तो आप इन स्टेशनों से बाहर नहीं निकल सकते.
क्यों है एग्जिट पर रोक?
इन दोनों मेट्रो स्टेशनों की लोकेशन भारतीय सेना के नियंत्रण वाले इलाकों में है. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से यहां उतरने की अनुमति केवल उन्हीं लोगों को दी जाती है, जिनके पास अधिकृत पहचान पत्र होता है, जैसे कि डिफेंस पर्सनल या उनके परिवार के सदस्य. यदि कोई यात्री गलती से इन स्टेशनों पर उतर जाता है और पास में कोई वैध पहचान पत्र नहीं है, तो मेट्रो अथॉरिटी द्वारा पूछताछ या जुर्माना जैसी कार्रवाई भी हो सकती है.
कैसे करें मेट्रो का टिकट बुक?
टोकन से यात्रा
कहां से लें: किसी भी मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर या वेंडिंग मशीन से.
कैसे इस्तेमाल करें: एंट्री गेट पर स्कैन करें, एग्जिट पर ड्रॉप बॉक्स में डालें.
स्मार्ट कार्ड से सफर
क्या है: एक रिचार्जेबल प्रीपेड कार्ड, जिससे बार-बार टिकट लेने की जरूरत नहीं.
कहां से लें: मेट्रो स्टेशन पर काउंटर से.
कैसे इस्तेमाल करें: एंट्री और एग्जिट पर कार्ड टैप करें, किराया ऑटोमैटिक कट जाएगा.
QR टिकट
ऐप में जाएं, स्टेशन चुनें, टिकट खरीदें और QR कोड स्कैन करें.
ये तरीका कॉन्टैक्टलेस और बेहद आसान है.
NCMC कार्ड (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड)
एक कार्ड, कई सुविधाएं- बस, मेट्रो, पार्किंग आदि. बैंक द्वारा जारी किया जाता है.मेट्रो गेट पर टैप करें और सफर शुरू करें.
ये भी पढ़ें- संसद के मानसून सत्र की रणनीति तय करने जुटे सभी दल, जानिए सर्वदलीय बैठक में कौन-कौन से नेताओं पहुंचे