Can Milk Be Harmful For Some People: दूध को हमेशा से ही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. यह कैल्शियम, प्रोटीन, और जरूरी विटामिन्स से भरपूर होता है, जो हड्डियों, दांतों और शरीर के विभिन्न अंगों के लिए आवश्यक होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध कुछ लोगों के लिए उतना फायदेमंद नहीं होता, जितना बाकी के लिए? दूध का सेवन हर किसी के शरीर पर अलग-अलग असर डाल सकता है, और कुछ खास परिस्थितियों में यह सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. आइए जानते हैं उन लोगों के बारे में, जिनके लिए दूध का सेवन हानिकारक हो सकता है.
लैक्टोज इनटॉलरेंस
आजकल कई लोग लैक्टोज इनटॉलरेंस से जूझ रहे हैं, जो एक सामान्य समस्या बन चुकी है. इस स्थिति में शरीर में लैक्टेज एंजाइम की कमी होती है, जो दूध में मौजूद शक्कर (लैक्टोज) को पचाने का काम करता है. जब ये शक्कर पचती नहीं है, तो पेट में गैस, सूजन, दस्त या दर्द जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. लैक्टोज इनटॉलरेंस वाले व्यक्तियों के लिए दूध का सेवन एक चुनौती हो सकता है, और उन्हें इससे बचना चाहिए या लैक्टोज-फ्री विकल्प का चुनाव करना चाहिए.
दूध से एलर्जी
कुछ लोगों को दूध में मौजूद प्रोटीन से एलर्जी होती है, जिसे 'मिल्क एलर्जी' कहा जाता है. यह समस्या छोटे बच्चों में अधिक देखी जाती है, लेकिन बड़े भी इससे प्रभावित हो सकते हैं. दूध पीने के बाद त्वचा पर रैशेज, खुजली, सूजन या सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. इस तरह के मामलों में दूध का सेवन गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न कर सकता है और इसे पूरी तरह से अवॉयड करना चाहिए.
हृदय रोग और हाई कोलेस्ट्रॉल
फुल फैट दूध और उससे बने उत्पादों में सैचुरेटेड फैट की मात्रा अधिक होती है. अत्यधिक मात्रा में इसका सेवन शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) को बढ़ा सकता है, जो हृदय रोगों के खतरे को बढ़ाता है. यदि आपको पहले से ही हृदय रोग या उच्च कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, तो दूध का सेवन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. आपको कम फैट वाले या बिना फैट वाले विकल्पों का चुनाव करना बेहतर हो सकता है.
क्या ज्यादा दूध से होता है नुकसान?
कुछ शोधों में यह पाया गया है कि अत्यधिक दूध का सेवन प्रोस्टेट कैंसर जैसी बीमारियों के जोखिम से जुड़ा हो सकता है. हालांकि, इस पर अधिक शोध की जरूरत है, लेकिन अगर किसी को कैंसर का पहले से खतरा है या वह हाई रिस्क ग्रुप में आता है, तो उसे दूध का सेवन नियंत्रित रूप से करना चाहिए.
आयरन की कमी
बच्चों में ज्यादा गाय का दूध पिलाने से आयरन की कमी हो सकती है. इससे एनीमिया का खतरा बढ़ सकता है, जो बच्चों के विकास को प्रभावित कर सकता है. बच्चों के लिए दूध के साथ-साथ आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों का भी सेवन जरूरी होता है. इसलिए बच्चों की डाइट में संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है.
कच्चा दूध हो सकता है खतरनाक
कच्चा दूध कुछ लोगों के लिए खतरे की घंटी हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी इम्युनिटी कमजोर है. इसमें बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो खासकर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं. ऐसे लोगों को दूध को अच्छे से उबालकर ही पीना चाहिए, ताकि बैक्टीरिया से बचाव हो सके.
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: कानों में जम गई गंदगी? घर में कैसे करें साफ...जानें पीली गंदगी को निकालने का ये तरीका