भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक विवादास्पद दृश्य सामने आया है, जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज ब्रायडन कार्स पर गेंद से छेड़छाड़ यानी बॉल टेम्परिंग के आरोप लगे हैं. ये मामला तब चर्चा में आया जब चौथे दिन के खेल के दौरान कार्स की एक संदिग्ध हरकत कैमरे में कैद हो गई.
मामला भारत की दूसरी पारी के 12वें ओवर का है. शुभमन गिल ने ब्रायडन कार्स की गेंदबाज़ी पर दो लगातार चौके जड़ दिए. इसके बाद कार्स के व्यवहार में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सबका ध्यान खींचा. फॉलो-थ्रू के दौरान उन्होंने गेंद को अपने पैरों से रोका, जो क्रिकेट में सामान्य बात मानी जाती है. लेकिन इसके ठीक बाद उन्होंने गेंद को जानबूझकर अपने जूते के नीचे दबा दिया.
क्या जानबूझकर की गई गेंद की सतह से छेड़छाड़?
यह हरकत किसी की नज़र में नहीं छुपी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग, जो उस समय कमेंट्री कर रहे थे, ने ऑन-एयर इस संदिग्ध मूवमेंट को नोटिस किया. उन्होंने कहा, "ब्रायडन कार्स का यह ओवर काफी अहम था. फॉलो-थ्रू में उन्होंने गेंद को स्पाइक्स वाले हिस्से से दबाया और गेंद के चमकदार हिस्से को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिससे रिवर्स स्विंग मिल सके."
English team is Ball Tampering?#INDvsENG #BallTampering pic.twitter.com/Pb020N6AWe
— Forever_Kafir (@Ravi_s33) July 26, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, फैंस हुए नाराज़
यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट प्रेमियों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और सवाल उठाए हैं कि क्या यह जानबूझकर किया गया था? हालांकि अभी तक इंग्लैंड टीम या ब्रायडन कार्स की ओर से इस पर कोई आधिकारिक सफाई नहीं आई है.
क्या ICC लेगा एक्शन?
बॉल टेम्परिंग क्रिकेट के नियमों के तहत एक गंभीर अपराध है. अगर यह साबित होता है कि ब्रायडन कार्स ने जानबूझकर ऐसा किया, तो उन पर जुर्माना या निलंबन जैसी सख्त कार्रवाई हो सकती है. अब देखना होगा कि अंपायरों और मैच रेफरी की रिपोर्ट में यह घटना शामिल होती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्रिस वोक्स ने टीम इंडिया पर बरपाया कहर! गंभीर के चहेते बल्लेबाज ने दिया धोखा