अब स्पैम कॉल्स से मिलेगा छुटकारा! इस टेलिकॉम कंपनी ने लॉन्च किए नए सिक्योरिटी फीचर्स, कैसे मिलेगा फायदा?

    सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने eSIM सुविधा की शुरुआत कर दी है, जिसकी शुरुआत फिलहाल तमिलनाडु सर्कल से हुई है.

    BSNL launches new eSIM and security features know the benefits
    Image Source: Freepik

    BSNL eSIM: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने eSIM सुविधा की शुरुआत कर दी है, जिसकी शुरुआत फिलहाल तमिलनाडु सर्कल से हुई है. आने वाले महीनों में BSNL इस सेवा को चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू करने जा रही है. इस कदम के साथ BSNL अब Airtel, Jio और Vi जैसे प्राइवेट ऑपरेटर्स को सीधी चुनौती देने की तैयारी में है.

    क्या है eSIM और कैसे करता है काम?

    eSIM यानी एंबेडेड सिम तकनीक में ग्राहकों को अब प्लास्टिक वाले फिजिकल सिम की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसकी जगह यूज़र्स सिर्फ एक सिक्योर QR कोड स्कैन करके अपना सिम प्रोफाइल सीधे अपने स्मार्टफोन या डिवाइस में डाउनलोड कर सकेंगे. इस प्रक्रिया के लिए ग्राहकों को BSNL के कस्टमर सर्विस सेंटर में जाकर KYC (Know Your Customer) वेरिफिकेशन पूरा करना होगा. BSNL के CMD रॉबर्ट जे. रवि का कहना है कि eSIM तकनीक BSNL के डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूत करेगी और ग्राहकों को सुरक्षित, तेज और आधुनिक कनेक्टिविटी का अनुभव देगी.

    आसान एक्टिवेशन और दो नंबर रखने की सुविधा

    जिन ग्राहकों के पास eSIM-सपोर्टेड डिवाइस हैं, वे अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर में वैध पहचान पत्र के साथ जाकर eSIM सक्रिय करा सकते हैं. BSNL की टीम वहां डिजिटल वेरिफिकेशन करके ग्राहक को एक वन-टाइम QR कोड देगी, जिसे स्कैन करते ही eSIM प्रोफाइल डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा.
    इससे यूज़र्स को फिजिकल सिम बदलने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा और साथ ही एक ही फोन पर दो अलग-अलग नंबर इस्तेमाल करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

    BSNL का एंटी-स्पैम और एंटी-स्मिशिंग प्रोटेक्शन

    eSIM के साथ-साथ BSNL ने एक और सुरक्षा सुविधा लॉन्च की है. कंपनी ने देशभर में एंटी-स्पैम और एंटी-स्मिशिंग प्रोटेक्शन सिस्टम शुरू किया है. इसका मकसद यूज़र्स को उन फ्रॉड मैसेज और SMS से बचाना है जो निजी जानकारी चुराकर आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं.

    नेटवर्क लेवल पर होगी सुरक्षा

    यह समाधान Tanla Platforms द्वारा विकसित किया गया है और इसे नेटवर्क लेवल पर सक्रिय किया गया है. यानी इसके लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त ऐप इंस्टॉल करने या फोन की सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं है. BSNL का यह कदम न केवल ग्राहकों को सुरक्षित कनेक्टिविटी देगा बल्कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी को प्राइवेट ऑपरेटर्स की कतार में मजबूती से खड़ा करेगा.

    ये भी पढ़ें: 10 हजार से कम कीमत में धमाकेदार 5G स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा से है लैस