BSNL UPI Payment Service Launching: डिजिटल इंडिया की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ाते हुए, भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब खुद की UPI पेमेंट सर्विस लॉन्च करने जा रही है. इस नई सर्विस का नाम ‘BSNL PAY’ होगा और इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के भीम (BHIM) प्लेटफॉर्म की तकनीक से संचालित किया जाएगा. यानी अब BSNL यूजर्स को एक भरोसेमंद, देशी और सीधा डिजिटल पेमेंट ऑप्शन मिलने वाला है, वो भी उसी ऐप में, जिसे वे पहले से इस्तेमाल करते आए हैं.
अब तक निजी कंपनियों का दबदबा रहा है जब बात डिजिटल पेमेंट्स की होती है, लेकिन BSNL PAY के आने से यह एकतरफा मुकाबला नहीं रहेगा. यह सर्विस विशेष रूप से BSNL Selfcare ऐप में ही इंटीग्रेट की जाएगी. यानी यूजर्स को कोई नया ऐप डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं होगी. यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जो पहले से BSNL की सर्विस ले रहे हैं और रिचार्ज व अन्य सेवाओं के लिए Selfcare ऐप का इस्तेमाल करते हैं.
BSNL PAY से क्या-क्या कर सकेंगे यूजर्स?
हालांकि BSNL ने अभी आधिकारिक फीचर्स लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन क्योंकि यह एक UPI आधारित पेमेंट सर्विस होगी, इसलिए यह उम्मीद की जा सकती है कि इसमें आप कर सकेंगे:
रिचार्ज और बिल पेमेंट
QR कोड स्कैन कर भुगतान
बैंक-टू-बैंक मनी ट्रांसफर
UPI ID के जरिए भेजना और प्राप्त करना
और BHIM UPI जैसे अन्य सभी स्टैंडर्ड फीचर्स
यह सब ठीक वैसे ही जैसे आप Google Pay या PhonePe पर करते हैं.
कब तक लॉन्च हो सकता है BSNL PAY?
BSNL की ओर से कोई सटीक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन BSNL Selfcare ऐप में बैनर के ज़रिए इसकी घोषणा हो चुकी है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि यह सेवा बहुत जल्द आम यूजर्स के लिए शुरू हो जाएगी.
BSNL 5G का भी इंतज़ार बरकरार
BSNL के ग्राहक जहां BSNL PAY के लॉन्च को लेकर उत्साहित हैं, वहीं 5G सर्विस का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने 5G सिम कार्ड्स की बिक्री तो शुरू कर दी है, लेकिन सर्विस रोलआउट अब तक लंबित है. फिलहाल BSNL 4G नेटवर्क के विस्तार पर जोर दे रही है, और उम्मीद की जा रही है कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के ये सभी हिस्से साथ में एक नया युग शुरू करेंगे.
ग्रामीण भारत को होगा सीधा लाभ
BSNL PAY उन ग्राहकों के लिए खास साबित हो सकता है जो ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में रहते हैं जहां प्राइवेट कंपनियों की पहुंच सीमित है. BSNL Selfcare ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए यह नया UPI ऑप्शन उनके डिजिटल लेनदेन को आसान बना सकता है.
यह भी पढ़ें- बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, वर्ल्ड नंबर-2 वांग झी को हराया