BSF में कांस्टेबल के इतने पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़ें आवेदन प्रक्रिया, एज लिमिट समेत हर डिटेल

    BSF Constable Recruitment 2025: अगर आप देश सेवा का सपना देखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर बंपर भर्तियों की घोषणा की है.

    BSF Constable Recruitment 2025 Read here application process and age limit
    Image Source: ANI

    BSF Constable Recruitment 2025: अगर आप देश सेवा का सपना देखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर बंपर भर्तियों की घोषणा की है. यह भर्ती उन महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और ट्रेड से जुड़ा प्रमाणपत्र प्राप्त किया है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर 23 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

    कुल पद और आरक्षण विवरण

    BSF की इस भर्ती के तहत कुल 3588 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें से 3406 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 182 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं. यह भर्ती विशेष रूप से ट्रेड्समैन के विभिन्न ट्रेडों के लिए आयोजित की जा रही है.

    आयु सीमा और छूट

    इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी — एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट मिलेगी.

    आवेदन शुल्क

    जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ₹100 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी और सभी महिला उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है.

    शैक्षणिक योग्यता और वेतनमान

    इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को ₹21,700 से ₹69,100 प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा.

    तीन चरणों में होगा चयन 

    • पहला चरण: फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
    • दूसरा चरण: लिखित परीक्षा (100 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी और हिंदी शामिल होंगे)
    • तीसरा चरण: दस्तावेज़ सत्यापन

    आवेदन प्रक्रिया

    • सबसे पहले rectt.bsf.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
    • BSF Constable Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
    • रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर भरें.
    • आवश्यक दस्तावेज़, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
    • फीस भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें.