Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 70 वर्षीय भगवान दास ने अपनी 60 वर्षीय बहन द्रौपदी आनंद की दर्दनाक हत्या कर दी. मामला थाना गोविंद नगर क्षेत्र का है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. पुलिस के मुताबिक, भगवान दास ने पहले अपनी बहन के पैर बांधे, फिर बिजली के तार से उसे करंट दिया और अंत में बांका से उस पर जानलेवा हमला किया. हत्या के बाद वह खुद बेहोशी की हालत में मिला. शनिवार देर रात होश में आने के बाद रविवार को उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
भगवान दास ने बताई हत्या की वजह
भगवान दास ने कहा कि हम दोनों भाई-बहन एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. बस इसलिए मैंने उसके कहने पर उसके ऊपर बांके से हमला कर उसे मार दिया. इसके बाद कहीं वह जिंदा न बच जाए. इसके लिए उसके पैर बांधकर उसे बिजली का करंट लगा दिया. इसके बाद मैंने अपने खून से सने हुए कपड़े बदले और मैं खुद आत्महत्या करने के लिए कानपुर के गोविंद नगर रेलवे स्टेशन पर आया. मैं ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करना चाहता था. लेकिन तमाम तरह के दिमाग में आ रहे सवालों और घबराहट के बाद मैं बेहोश हो गया और अगले दिन मैंने अपने आप को अस्पताल के बेड पर पाया.
मौत की वजह: बीमारी और बेबसी
भगवान दास ने पुलिस को बताया कि वह गंभीर बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. उसकी बाईपास सर्जरी हुई थी और वह जीवन से पूरी तरह थक चुका था. जब उसने मरने की बात अपनी बहन से कही, तो बहन ने कहा कि उससे पहले वह उसे मार दे, क्योंकि उसके मरने के बाद उसकी देखभाल कौन करेगा?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में द्रौपदी आनंद की मौत की वजह नाक और सिर की हड्डी टूटना बताई गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही उनके बड़े भाई पुरुषोत्तम बड़ोदरा से कानपुर पहुंचे और गोविंद नगर थाने में भगवान दास के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने बहन का अंतिम संस्कार स्वर्ग आश्रम में किया, लेकिन आरोपी से मिलने अस्पताल नहीं गए.
पुलिस जांच जारी
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी भगवान दास ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि क्या यह हत्या सिर्फ बहन की इच्छा पर हुई, या इसमें मानसिक अवसाद और अन्य कारक भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: बच्चे ने बस की खिड़की से बाहर निकाली गर्दन, बगल से गुजरी गाड़ी ने मार दी टक्कर, सिर धड़ से हुआ अलग