बच्चे ने बस की खिड़की से बाहर निकाली गर्दन, बगल से गुजरी गाड़ी ने मार दी टक्कर, सिर धड़ से हुआ अलग

    Hathras News: हाथरस जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. अलीगढ़ से बारात में शामिल होने के लिए आया 11 वर्षीय मासूम अली अब इस दुनिया में नहीं रहा.

    hathras bus accident child-looking-out-bus-window-head-cut-off-fell-on-road
    Image Source: Social Media

    Hathras News: हाथरस जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. अलीगढ़ से बारात में शामिल होने के लिए आया 11 वर्षीय मासूम अली अब इस दुनिया में नहीं रहा. जिस शादी समारोह में उसे खुशियां मनानी थीं, वहीं अब उसकी मौत का मातम छा गया है. इस दुखद हादसे ने शादी की चहल-पहल को चीख-पुकार में तब्दील कर दिया.

    कैसे हुआ हादसा?

    यह दर्दनाक घटना हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के कैलोरा चौराहे के पास हुई. अली बस में सवार होकर अपने दो चचेरे भाइयों की शादी में शामिल होने के लिए हाथरस के मोहरी गांव आ रहा था. इसी दौरान उसने खिड़की से बाहर झांकने के लिए सिर निकाला, तभी सामने से आ रही एक टाटा मैजिक वाहन से उसका सिर टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिर धड़ से अलग हो गया और अली की मौके पर ही मौत हो गई.

    मृतक की पहचान 11 वर्षीय अली के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ के मखदूमनगर का रहने वाला था. वह बेहद उत्साह के साथ अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था. लेकिन किसी को क्या पता था कि वह रास्ते में ही जिंदगी की आखिरी सांस ले लेगा.

    मातम में बदला शादी समारोह

    जिस घर में ढोल-नगाड़ों की गूंज होनी थी, वहां अब रोने की आवाजें सुनाई दे रही हैं. अली की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. शादी की तैयारियों के बीच आई इस घटना ने सब कुछ बदल दिया. परिजन बदहवास हैं, और गांव में मातम पसरा हुआ है.

    पुलिस की कार्रवाई और चेतावनी

    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और परिजनों को ढांढस बंधाया. इस हादसे ने एक बार फिर यह सिखा दिया कि जरा सी लापरवाही कितनी बड़ी त्रासदी में बदल सकती है.

    ये भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी से चेहरा बदलकर भारतीय बन गईं उज्बेकिस्तानी महिलाएं, लखनऊ में बसाया घर, जानें कैसे खुली पोल?