ब्रिटेन के रॉयल नेवी का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान F-35B लाइटनिंग, जो पिछले एक महीने से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़ा था, अब पूरी तरह से ठीक हो चुका है. मंगलवार की सुबह विमान ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से ब्रिटेन की ओर अपनी उड़ान भरी. विमान की तकनीकी खराबी के कारण इसे 14 जून को यहां इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी, लेकिन अब इसे मरम्मत के बाद उड़ान भरने के लिए तैयार किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, एफ-35बी ने सुबह करीब 10:50 बजे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से उड़ान भरी और ऑस्ट्रेलिया के डार्विन के लिए रवाना हुआ. विमान को सोमवार को हैंगर से बाहर निकाल कर एयरपोर्ट के बे में खड़ा किया गया था. हालांकि, 14 जून को विमान की तकनीकी खराबी के कारण इसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. इसके बाद, ब्रिटिश विमानन इंजीनियरों की टीम ने यहां आकर करीब एक महीने तक विमान की मरम्मत की.
दुनिया का सबसे उन्नत स्टील्थ लड़ाकू विमान
एफ-35बी लाइटनिंग ब्रिटेन के रॉयल नेवी के बेड़े का हिस्सा है और इसे दुनिया के सबसे उन्नत स्टील्थ लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है. इस विमान की कीमत 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर से भी अधिक है. यह विमान ब्रिटेन के सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस लड़ाकू विमानों में से एक है, जो अपने स्टील्थ फीचर्स और अत्याधुनिक युद्धक क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध है.
पार्किंग और रखरखाव शुल्क का भुगतान
तिरुवनंतपुरम में इस विमान के खड़े रहने के दौरान एयरपोर्ट को विमान के पार्किंग और रखरखाव के लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ा. इस दौरान विमान की मरम्मत के लिए लाए गए उपकरणों और चालक दल को दूसरी उड़ान से वापस भेजा जाएगा. एक महीने से ज्यादा समय तक यहां खड़ा रहने के बाद, अब यह विमान पूरी तरह से ठीक होकर अपने निर्धारित रास्ते पर लौट चुका है.
सुरक्षा और तकनीकी निरीक्षण
विमान के तकनीकी खराबी के बाद इसकी मरम्मत कार्यवाही ब्रिटेन से आए इंजीनियरों द्वारा की गई, जिन्होंने इसे उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित और तैयार किया. यह सुनिश्चित किया गया कि विमान के सभी सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं और उड़ान के लिए कोई भी तकनीकी समस्या नहीं है. अब इस विमान का तिरुवनंतपुरम से वापस जाने का सिलसिला खत्म हो गया है, और ब्रिटेन के रॉयल नेवी का यह F-35B लाइटनिंग लड़ाकू विमान अब अपनी निर्धारित यात्रा पर है.
यह भी पढ़ें: खतरे में जरदारी की कुर्सी! राष्ट्रपति पद के लिए लार टपका रहे मुनीर, जानें पाकिस्तानी सेना प्रमुख का खतरनाक प्लान