शादी के दिन दुल्हन ने पहन ली ऐसी ड्रेस, देखकर ठनका दूल्हे का माथा, फिर देखिए आगे क्या हुआ?

    इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एडविन हर्नान्डेज़ (@edwinelcapotv) ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो उनकी खुद की शादी का है, लेकिन इसमें जो दिखा, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. जैसे ही शादी में दुल्हन की एंट्री होती है, मेहमानों की नजरें ठहर जाती हैं.

    bride in short dress at wedding groom shocked
    Image Source: Social Media

    शादी... एक ऐसा लम्हा, जिसका हर इंसान बेसब्री से इंतज़ार करता है. जब ये खास दिन आता है तो हर कोई चाहता है कि कपड़े, सजावट, मेहमानों की एंट्री और सबसे ज़रूरी, दूल्हा-दुल्हन का लुक सब कुछ परफेक्ट हो. लेकिन ज़रा सोचिए, अगर दुल्हन की ड्रेस इतनी अलग हो कि खुद दूल्हा ही हैरान रह जाए? जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ एक वायरल वीडियो में, जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं, "ये शादी है या फैशन शो?"

    इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एडविन हर्नान्डेज़ (@edwinelcapotv) ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो उनकी खुद की शादी का है, लेकिन इसमें जो दिखा, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. जैसे ही शादी में दुल्हन की एंट्री होती है, मेहमानों की नजरें ठहर जाती हैं. पारंपरिक गाउन या लहंगे की जगह दुल्हन ने एक अल्ट्रा-शॉर्ट व्हाइट ड्रेस पहना. हाथ में गुलदस्ता और चेहरे पर मुस्कान. लेकिन उसकी इस ड्रेस ने महफिल में ऐसा माहौल बना दिया, जिसकी शायद खुद उसे भी उम्मीद नहीं थी.

    दूल्हा एडविन जैसे ही अपनी होने वाली पत्नी को देखता है, उसका रिएक्शन कैमरे में कैद हो जाता है. वह हैरानी से उसे ऊपर से नीचे तक देखता है, मानो सोच रहा हो, "क्या ये सच में वही लड़की है जिससे मैं शादी कर रहा हूं?" चेहरा थोड़ा असहज और सवालों से भरा नज़र आता है. वहीं दुल्हन, अपने कॉन्फिडेंस में एकदम मस्त, मानो कह रही हो—"ड्रेस छोटी है, पर प्यार बड़ा है!"

    वीडियो में कुछ मेहमान जहां दुल्हन के फैशन सेंस पर वाहवाही करते दिखे, वहीं कुछ के चेहरे पर हैरानी साफ दिखी. एक महिला ने कमेंट किया, "मैं कपड़ों की आज़ादी के पक्ष में हूं, लेकिन शादी सिर्फ दुल्हन का ही दिन नहीं होता, दूल्हे का भी होता है." वहीं एक यूज़र ने मज़ाक में कहा, "लगता है दुल्हन वेडिंग ड्रेस की जगह गलती से अपनी नाइट ड्रेस पहन आई!"

    इतना ही नहीं, इस वीडियो को अब तक 1.44 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 1.71 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं. 10 हज़ार से ज्यादा कमेंट्स में लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं कुछ हंसते हुए, कुछ सोच में पड़े हुए.

    हालांकि, वायरल वीडियो और तमाम चर्चाओं के बावजूद, एडविन और उनकी पत्नी अब खुशहाल जीवन जी रहे हैं. एडविन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "आज इस यादगार पल को 3 साल हो गए हैं. तुम्हारे साथ हंसने, पागलपन करने और अपने तरीके से ज़िंदगी जीने का एक और साल पूरा हुआ. तुम्हारे साथ और भी कई साल बिताने की उम्मीद करता हूं."

    ये भी पढ़ें: कातिल घर के अंदर था, रील बनाती लड़की की रियल लाइफ खत्म; पाकिस्तान में TikTok स्टार सना खान को किसने मारा?