जस्टिस बीआर गवई होंगे अगले चीफ जस्टिस, जानें कब से कब तक रहेंगे CJI

    भारत को जल्द ही नया चीफ जस्टिस मिलने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस संजीव खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस बी.आर. गवई को अपना उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की है. जस्टिस गवई भारत के 52वें चीफ जस्टिस बनेंगे.

    जस्टिस बीआर गवई होंगे अगले चीफ जस्टिस, जानें कब से कब तक रहेंगे CJI
    Image Source: Social Media

    भारत को जल्द ही नया चीफ जस्टिस मिलने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस संजीव खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस बी.आर. गवई को अपना उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की है. जस्टिस गवई भारत के 52वें चीफ जस्टिस बनेंगे.

    कब लेंगे शपथ?

    14 मई 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पद की शपथ दिलाएंगी. वर्तमान CJI जस्टिस संजीव खन्ना ने नवंबर 2024 में पद संभाला था, जब जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ 65 वर्ष की उम्र में रिटायर हुए थे.

    कौन हैं जस्टिस बी.आर. गवई?

    CJI गवई का पूरा नाम भूषण रामकृष्ण गवई है. उनका जन्म 24 नवंबर 1960, अमरावती (महाराष्ट्र) में हुआ. 16 मार्च 1985 में वह बार में शामिल हुए. उनके पास कुल 40 साल का न्यायिक और कानूनी अनुभव है. बता दें कि जस्टिस गवई करीब 6 महीने तक देश के चीफ जस्टिस रहेंगे. वे नवंबर 2025 में रिटायर हो जाएंगे.

    दूसरे दलित चीफ जस्टिस

    आपको बता दें कि जस्टिस गवई देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश होंगे. उनसे पहले जस्टिस के.जी. बालकृष्णन साल 2007 में इस पद पर नियुक्त हुए थे. शुरुआत में उन्होंने महाराष्ट्र में हाई कोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता और जस्टिस बैरिस्टर राजा भोंसले के साथ काम किया. 1987 से 1990 के बीच बॉम्बे हाई कोर्ट में स्वतंत्र वकील के रूप में प्रैक्टिस की. बाद में उन्होंने संवैधानिक और प्रशासनिक कानून के मामलों में बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर पीठ में वकालत की.

    सरकारी वकील से लेकर सुप्रीम कोर्ट जज तक का सफर

    1992: नागपुर पीठ में सहायक सरकारी वकील और अतिरिक्त लोक अभियोजक बने.
    2000: सरकारी वकील और लोक अभियोजक बनाए गए.
    2003: हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश बने.
    2005: स्थायी न्यायाधीश बने.
    2019: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए.

    जस्टिस बी.आर. गवई एक अनुभवी और योग्य न्यायाधीश हैं, जिन्होंने अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. उनका चीफ जस्टिस बनना भारतीय न्याय व्यवस्था के लिए एक गौरव का क्षण है. उनका कार्यकाल भले ही छोटा हो, लेकिन उनसे न्याय व्यवस्था को सुधारने की उम्मीद की जा रही है.