बिहार में असिस्टेंट इंजीनियर के 1024 पदों पर भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

    अगर आप इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ गया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.

    BPSC ae recruitment 2025 bpsc assistant engineer recruitment applications will start from tomorrow
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    अगर आप इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ गया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के इंजीनियर्स के लिए हैं.

    30 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

    भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है. आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो रही है और इसकी अंतिम तिथि 28 मई रखी गई है. इसी दिन तक एप्लिकेशन फीस भी जमा करनी होगी, इसलिए समय पर आवेदन कर दें.

    इन विभागों में होगी भर्ती

    ये भर्तियां पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग सहित बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के लिए की जा रही हैं.

    योग्यता और आयुसीमा

    उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE/B.Tech (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) में रेगुलर फर्स्ट क्लास डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र 21 वर्ष, अधिकतम उम्र पुरुषों के लिए 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी.

    सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को इतनी मिलेगी सैलरी

    चयन मुख्य रूप से लिखित परीक्षा और अगर संविदा पर कोई अनुभव है तो उसे भी शामिल किया जाएगा. सेलेक्टेड उम्मीदवारों को लेवल-09, ग्रेड पे ₹5400/- के अनुसार अच्छा वेतनमान मिलेगा.

    आवेदन शुल्क

    सामान्य/OBC/अन्य राज्यों के उम्मीदवार: ₹750/-

    SC/ST/PH/बिहार की महिला उम्मीदवार: ₹200/-

    ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी की धुंआधार पारी देख गदगद हुई सीएम नीतीश, 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा