Border 2 Teaser Released: साल 2025 के आखिर में बॉलीवुड ने देशभक्ति के जज़्बे को फिर से जगा दिया है. 16 दिसंबर को विजय दिवस के मौके पर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. टीज़र में सनी देओल की गरजती आवाज़, हाई-ऑक्टेन एक्शन और सरहद पर तैनात जांबाज़ों की कहानी की पहली झलक दिखाई देती है. इस बार सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी मोर्चे पर नजर आ रहे हैं, जिससे फिल्म का स्केल और भी बड़ा हो गया है.
टीज़र की शुरुआत ही ऐसे संवाद से होती है जो सीधे दिल पर असर करता है—दुश्मन को चेतावनी और हिंदुस्तान की ताकत का ऐलान. सनी देओल का दमदार अंदाज़ एक बार फिर मेजर कुलदीप सिंह के किरदार को याद दिलाता है. टीज़र में गोलियों की गूंज, युद्ध का तनाव, भावनात्मक पल और जोशीले डायलॉग्स मिलकर माहौल को पूरी तरह देशभक्ति में रंग देते हैं. वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी सैनिकों के किरदार में पूरी ऊर्जा के साथ नजर आते हैं. साथ ही फिल्म की हीरोइनों की झलक भी दिखाई गई है, जो कहानी में भावनात्मक गहराई जोड़ने का संकेत देती है.
संवादों ने बढ़ाया जोश
टीज़र में सनी देओल के बोले गए संवाद पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं. शुरुआत से अंत तक डायलॉग्स ऐसे हैं जो थिएटर में सीटियां और तालियां बजवाने का दम रखते हैं. खासकर लाहौर तक आवाज पहुंचाने वाला संवाद फिल्म के टोन को साफ तौर पर परिभाषित करता है.
यहां देखें VIDEO
कहानी की दिशा और रिलीज टाइमिंग
‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीज़र और पोस्टर्स ने पहले ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है और इसे अगले साल की सबसे बड़ी फिल्मों में गिना जा रहा है.
मेगा बजट और दमदार टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ का बजट करीब ₹250 से ₹300 करोड़ के बीच बताया जा रहा है, जो इसे एक भव्य युद्ध ड्रामा बनाता है. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘केसरी’ जैसी सफल देशभक्ति फिल्म बना चुके हैं. प्रोडक्शन की कमान जे. पी. दत्ता और भूषण कुमार के हाथ में है.
स्टार कास्ट पर एक नजर
फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं, जबकि वरुण धवन के मेजर होशियार सिंह दहिया के किरदार में नजर आने की चर्चा है. दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. वहीं महिला कलाकारों में सोनम बाजवा, मेधा राणा और मोना सिंह के नाम सामने आए हैं. कुल मिलाकर, ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र यह साफ संकेत देता है कि यह फिल्म सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि देशभक्ति, बलिदान और साहस की नई गाथा लेकर आने वाली है.
यह भी पढ़ें: 'यह फिल्म बनाकर गलत किया, भावनाओं के साथ मत खेलिए...' श्रद्धा कपूर ने किया धुरंधर मूवी का रिव्यू