Dhurandhar Movie: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया तक जबरदस्त चर्चा में है. स्पाई थ्रिलर जॉनर की इस फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और लगातार दर्शकों का ध्यान खींच रही है. कई बड़े सितारों की सराहना के बाद अब अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है.
सोमवार को श्रद्धा कपूर ने ‘धुरंधर’ देखने के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में पहली स्टोरी में लिखा, "आदित्य धर ने धुरंधर जैसी फिल्म बनाकर बहुत गलत कर दिया."

इसके बाद अगली स्टोरी में उन्होंने अपनी उत्सुकता और भावनात्मक जुड़ाव को और साफ शब्दों में रखा. श्रद्धा ने लिखा, "अब पार्ट 2 के लिए तीन महीने का इंतजार करवाया जा रहा है. हमारी भावनाओं के साथ ऐसा मत कीजिए, इसे जल्दी रिलीज कीजिए. फिल्म देखना एक शानदार अनुभव था. अगर सुबह शूट नहीं होता, तो मैं अभी फिर से थिएटर चली जाती."

2025 को बताया हिंदी सिनेमा का साल
श्रद्धा कपूर ने सिर्फ ‘धुरंधर’ की ही नहीं, बल्कि मौजूदा साल में आई हिंदी फिल्मों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि 2025 हिंदी सिनेमा के लिए बेहद सकारात्मक साल साबित हो रहा है. अपनी पोस्ट में उन्होंने ‘छावा’, ‘सैयारा’ और ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि दर्शकों को इस साल दमदार कंटेंट देखने को मिला है.
नेगेटिव पीआर पर भी बोलीं श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने फिल्म से जुड़े विवादों और नेगेटिव प्रचार पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि फिल्म के खिलाफ चल रहे नकारात्मक प्रचार के चलते अभिनेत्री यामी गौतम को भी खुलकर अपनी बात रखनी पड़ी थी. इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से अपनी पकड़ बनाए रखी.

श्रद्धा ने साफ कहा, "एक अच्छी फिल्म को कोई गलत ताकत नीचे नहीं खींच सकती. आखिरकार दर्शक ही तय करते हैं कि क्या टिकेगा और क्या नहीं."
उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्हें दर्शकों की समझ और पसंद पर पूरा भरोसा है, जो अच्छे सिनेमा को हमेशा समर्थन देती है.
‘धुरंधर’ की स्टारकास्ट और कहानी
‘धुरंधर’ एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है, जिसमें कई दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे कलाकार शामिल हैं. इनके अलावा सारा अर्जुन, राकेश बेदी और दानिश पंडोर ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं.
मजबूत कहानी, शानदार एक्शन और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से फिल्म को दर्शकों और सेलेब्रिटीज दोनों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- सिडनी के बाद अब भारत में यहूदियों को निशाना बनाने की आशंका, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, जानें मामला