1971 युद्ध में PAK को चटाई धूल, बॉर्डर 2 में दिलजीत निभा रहे किरदार, जानें कौन हैं लेफ्टिनेंट निर्मलजीत सिंह

    Border 2: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल 'बॉर्डर 2' आखिरकार अपनी शूटिंग पूरी कर चुकी है, और अब फैन्स की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. इस बार भी सनी देओल देशभक्ति के उसी जज़्बे के साथ लौट रहे हैं.

    border 2 movie Diljit Dosanjh be Lieutenant Nirmaljit Singh know details
    Social Media: Instagram

    Border 2: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल 'बॉर्डर 2' आखिरकार अपनी शूटिंग पूरी कर चुकी है, और अब फैन्स की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. इस बार भी सनी देओल देशभक्ति के उसी जज़्बे के साथ लौट रहे हैं, लेकिन इस बार उनके साथ नज़र आएंगे तीन नए चेहरे, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ. खास बात ये है कि फिल्म की शूटिंग शहीद विजय दिवस के दिन पूरी हुई, और इसी मौके पर दिलजीत ने अपने किरदार से पर्दा उठाया.

    गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शूटिंग पूरी होने की खुशी में टीम को लड्डू खिला रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म में शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभाने का मौका मिला है.

     

    दिलजीत ने क्या कहा?

    दिलजीत ने लिखा, "बॉर्डर 2 का शूट खत्म हो गया। फिल्म में शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों जी का किरदार निभाने का मौका मिला." इस वीडियो पर वरुण धवन ने मजाकिया अंदाज़ में कमेंट किया, "पाजी, एक शॉट बाकी है, अनुराग बोल रहे हैं."

    कौन थे शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों?

    1971 के भारत-पाक युद्ध में दुश्मन को करारा जवाब देने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट निर्मलजीत सिंह सेखों भारतीय वायुसेना के वो वीर योद्धा हैं, जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. वह भारतीय वायुसेना के इकलौते अधिकारी हैं जिन्हें यह सर्वोच्च सैन्य सम्मान मिला है.

    फिल्म की रिलीज़ डेट और स्टारकास्ट

    अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी दमदार है:

    सनी देओल

    वरुण धवन

    अहान शेट्टी

    दिलजीत दोसांझ

    रश्मिका मंदाना

    सोनम बाजवा

    मौनी रॉय

    क्यों है ‘बॉर्डर 2’ खास?

    ‘बॉर्डर’ जैसी क्लासिक फिल्म के बाद दर्शकों के दिल में इस सीक्वल को लेकर जबरदस्त क्रेज़ है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म न सिर्फ़ युद्ध की रणनीतियों को दिखाएगी, बल्कि उन असली हीरोज़ की कहानियों को सामने लाएगी, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी.

    ये भी पढ़ें- "खुली छूट के बाद दिया करारा जवाब...", विजय दिवस के मौके पर बोले सेना प्रमुख, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्या कहा?