Border 2 Box Office Collection Day 1: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रच दिया है. फिल्म ने पहले ही दिन शानदार कमाई की है, जिससे यह साबित हो गया कि दर्शकों में इसकी जबरदस्त दीवानगी है. शुक्रवार को शाम 7 बजे तक 'बॉर्डर 2' ने वो कमाई कर ली, जो कुछ फिल्में पूरी वीकेंड में भी नहीं कर पातीं. इसने न केवल अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा, बल्कि 2026 की सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग फिल्म का खिताब भी हासिल कर लिया है.
सनी देओल और स्टार कास्ट का जादू
इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं. हर एक अभिनेता ने अपनी भूमिका में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यह फिल्म में सबका आकर्षण बढ़ा रहा है. थियेटर में दर्शकों का ताता लगना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है, और यही कारण है कि फिल्म की कमाई में इजाफा हो रहा है.
बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
'बॉर्डर 2' की शुरुआत इतनी धमाकेदार रही है कि यह 2026 की सबसे बड़ी ओपनिंग हिंदी फिल्म बन गई है. सैकिनिक की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार शाम 7 बजे तक इस फिल्म ने 16.24 करोड़ रुपये की कमाई की. यह रिकॉर्ड रिलीज़ के पहले दिन के कलेक्शन के मामले में जबरदस्त है, और इससे पहले रिलीज हुई फिल्मों को इसने पीछे छोड़ दिया है. पहले दिन की कमाई के मामले में 'इक्कीस' फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि प्रभास की 'द राजा साब' के हिंदी वर्शन को 5.20 करोड़ रुपये ही मिले थे. 'बॉर्डर 2' ने न केवल इन्हें पछाड़ा, बल्कि अपने नाम सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी कर लिया है. (फर्स्ट डे कमाई के फाइनल आंकड़े रात 10 बजे तक आएंगे)
'बॉर्डर 2' ने रिलीज के कुछ घंटो में ही तोड़ दिए इन 11 फिल्मों के रिकॉर्ड
फिल्म फर्स्ट डे कलेक्शन (करोड़ में)
इक्कीस 6.50 Cr
द राजा साब 5.20 Cr (हिंदी)
द स्काई फोर्स 15.06 Cr
जाट 9.62 Cr
एक दीवाने की दीवानियत 10.10 Cr
जॉली एलएलबी 3 12.50 Cr
डेमन स्लेयर 11.30 Cr
बागी 4 13.20 Cr
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 9.25 Cr
सन ऑफ सरदार 2 7.50 Cr
सितारे जमीन पर 10.70 Cr
क्या कह रहे हैं ट्रेड एक्सपर्ट्स?
'बॉर्डर 2' का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार साबित हो सकता है. इस फिल्म को करीब 5000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है, और रिपब्लिक डे की छुट्टी का फायदा इसे पूरा मिल रहा है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 25-35 करोड़ रुपये तक कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, फिल्मीबीट के साथ बातचीत में फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जायसवाल ने अनुमान जताया कि फिल्म पहले दिन 47 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है.
कमाई के साथ स्टारडम में भी बढ़ोतरी
'बॉर्डर 2' की सफलता का असर सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं दिख रहा, बल्कि सनी देओल और अन्य स्टार्स के स्टारडम पर भी इसका बड़ा असर पड़ा है. फिल्म के शानदार प्रदर्शन ने सनी देओल की वापसी को एक बड़े माइलस्टोन के रूप में पेश किया है, जो दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस, पहले ही दिन तोड़ दिया 'धुरंधर' का ये रिकॉर्ड