बिहार की बेटी ने अमेरिका में लहराया परचम, बनीं मिस इंडिया वॉशिंगटन; पेशे से हैं AI इंजीनियर

    Miss India Washington Aishwarya Verma: वॉशिंगटन में आयोजित प्रतिष्ठित ग्लोबल वुमन फेस्टिवल 2025 में अमेरिका में रह रहीं बिहार मूल की ऐश्वर्या वर्मा ने मिस इंडिया वॉशिंगटन 2025 का ताज जीतकर एक नई उपलब्धि हासिल की है.

    Bihar daughter Aishwarya Verma America Miss India Washington AI engineer profession
    Image Source: Social Media

    Miss India Washington Aishwarya Verma: वॉशिंगटन में आयोजित प्रतिष्ठित ग्लोबल वुमन फेस्टिवल 2025 में अमेरिका में रह रहीं बिहार मूल की ऐश्वर्या वर्मा ने मिस इंडिया वॉशिंगटन 2025 का ताज जीतकर एक नई उपलब्धि हासिल की है. महिला नेतृत्व और भारतीय-अमेरिकी समुदाय में यह उपलब्धि बड़ी मानी जा रही है. यह ताज उन्हें 13वें वार्षिक समारोह के दौरान पहनाया गया, जिसमें कई देशों की महिलाएं अपनी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करने आई थीं.

    AmPowering द्वारा आयोजित ग्लोबल वुमन फेस्टिवल अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित महिला-सशक्तिकरण आयोजनों में से एक माना जाता है. इस साल यह कार्यक्रम 30 नवंबर को रेंटन स्थित हयात रेजिडेंसी लेक वॉशिंगटन में आयोजित हुआ, जहां सैकड़ों प्रतिभागियों, मेंटर्स और सामुदायिक नेताओं ने भाग लिया.

    इस उत्सव में महिला नेतृत्व, कला, सामाजिक प्रभाव और सांस्कृतिक विविधता का उत्सव मनाया जाता है. इसी समारोह के मुख्य आकर्षणों में Miss India Washington का चयन भी शामिल है, जो भारतीय मूल की प्रतिभाशाली महिलाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का अवसर देता है.

    ऐश्वर्या की जीत पर अमेरिका से लेकर बिहार तक जश्न

    इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कई स्तरों की चुनौतियों से गुजरना होता है, व्यक्तित्व, पब्लिक स्पीकिंग, आत्मविश्वास, सांस्कृतिक पहचान, सामाजिक प्रभाव और प्रतिभा प्रदर्शन जैसे क्षेत्रों में उनका मूल्यांकन किया जाता है.

    बिहार से मूल रूप से ताल्लुक रखने वाली ऐश्वर्या वर्मा ने इन सभी चरणों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाते हुए खिताब जीत लिया. उनकी जीत के बाद वॉशिंगटन की भारतीय समुदाय में उत्साह का माहौल है, वहीं पटना में मौजूद उनके परिवार और परिचितों ने भी इस उपलब्धि का गर्मजोशी से स्वागत किया.

    अब ऐश्वर्या फरवरी 2025 में न्यू जर्सी में आयोजित होने वाले Miss India USA राष्ट्रीय पेजेंट में वॉशिंगटन राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी, जहां पूरे देश से विजेता प्रतिभागी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ताज के लिए मुकाबला करेंगी.

    AI इंजीनियर के रूप में सफल करियर

    ऐश्वर्या वर्मा चार साल पहले उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गई थीं. उन्होंने यहां से मास्टर्स पूरा करने के बाद पिछले तीन वर्षों से AI इंजीनियर के तौर पर काम करना शुरू किया. तकनीकी क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता ने उन्हें अमेरिका के टेक सेक्टर में मजबूत पहचान दी है.

    तकनीकी करियर के साथ-साथ वे सामाजिक पहलों में भी सक्रिय रही हैं. वह महिलाओं की शिक्षा, नेतृत्व विकास, और STEM क्षेत्रों में लड़कियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में योगदान देती रही हैं. उनकी पहल का मुख्य फोकस बालिकाओं की उच्च शिक्षा, तकनीक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी, नेतृत्व भूमिकाओं में महिलाओं की उपस्थिति बढ़ाना है. 

    “यह जीत मेरे साथ हर उस लड़की की है जो सपने देखती है.”

    ताज जीतने के बाद ऐश्वर्या ने मंच से कहा कि ग्लोबल वुमन फेस्टिवल में सम्मानित होना उनके लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षण था. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं, बल्कि उन सभी लड़कियों का संदेश है जो बड़े सपने देखने की हिम्मत रखती हैं. मैं चाहती हूँ कि बिहार की लड़कियां जानें कि वे तकनीक, नेतृत्व और हर महत्वपूर्ण क्षेत्र में अपनी जगह बना सकती हैं.”

    उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सफलता है, बल्कि भारत-अमेरिका के भारतीय समुदाय में महिलाओं के उभरते नेतृत्व का भी प्रमाण है.

    यह भी पढे़ं- पटना वालों के लिए गुड न्यूज़! नोएडा के तर्ज पर 10 एकड़ में बनेगा ‘बॉटनिकल गार्डन’, जानें खास बातें