कर्नल हूं भईया... 'बैटल ऑफ गलवान' में एक्टिंग को लेकर हुई ट्रोलिंग, अब आया सलमान खान का रिएक्शन

Salman Khan Battle Of Galwan: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान पिछली फिल्म की असफलता के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की तैयारी में जुटे हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

bollywood Colonel hoon bhaiya trolling for acting in 'Battle of Galwan', now comes Salman Khan's reaction
Image Source: Social Media

Salman Khan Battle Of Galwan: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान पिछली फिल्म की असफलता के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की तैयारी में जुटे हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी और इसे अपूर्व लाखिया ने डायरेक्ट किया है.

हाल ही में खबर सामने आई थी कि फिल्म का करीब 15 दिन का री-शूट शुरू किया गया है. इस दौरान मेकर्स कुछ पैचवर्क के साथ-साथ कुछ नए सीन भी शूट कर रहे हैं, ताकि फिल्म को और प्रभावशाली बनाया जा सके. अब तक फिल्म का टीजर और एक गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला.

टीजर पसंद आया, लेकिन एक सीन पर हुई ट्रोलिंग

जहां एक तरफ ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया और यूट्यूब पर इसे अब तक 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ एक खास सीन को लेकर सलमान खान को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा. टीजर में सलमान के लुक और उनके हाव-भाव को लेकर कुछ लोगों ने मजाक उड़ाया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.

हालांकि, सलमान खान उन सितारों में से हैं जो आलोचनाओं को दिल पर लेने के बजाय अपने अंदाज में जवाब देना पसंद करते हैं. इस बार भी उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए कोई बयान नहीं, बल्कि एक शानदार अंदाज चुना.

ISPL मैच में दिखा भाईजान का स्वैग

इन दिनों ISPL T10 लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है, जिसमें सलमान खान की भी एक टीम हिस्सा ले रही है. 30 जनवरी को उनकी टीम दिल्ली सुपरहीरोज का मुकाबला चेन्नई सिंगम से था. इस मैच को देखने और अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए सलमान खान खुद स्टेडियम पहुंचे.

मैच के दौरान दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला, जब सलमान खान पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के साथ बातचीत करते नजर आए. सामने साउथ सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार की टीम थी और माहौल पूरी तरह क्रिकेट के रंग में रंगा हुआ था.

बल्ला उठाकर दिया ट्रोलर्स को जवाब

मैच के दौरान मोहम्मद कैफ ने सलमान खान से मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीजर में जिस तरह उन्होंने हाथ में लकड़ी पकड़ी थी, उसी अंदाज में बल्ला पकड़कर दिखाइए. इसके बाद जो हुआ, उसने सोशल मीडिया पर फिर से सुर्खियां बटोर लीं.

सलमान खान ने तुरंत बल्ला उठाया, ठीक उसी पोज में मुड़े और कैमरे की ओर देखकर कहा,
“पहले ऐसे, फिर यूं देखा हूं. किसी को लगता है ये रोमांटिक लुक है. पर कर्नल हूं भईया… ये कर्नल का लुक है. कर्नल वो होता है जो समझता है कि अपनी टीम और अपने जवानों को कैसे हौसला देना है.”

उन्होंने आगे कहा कि वही लुक किसी को माइक पर चिल्लाने जैसा भी लग सकता है, लेकिन हर एक्सप्रेशन का एक मतलब होता है. आखिर में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ये सब चलता रहता है और आगे भी चलता रहेगा, बस लोगों की दुआ बनी रहे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सलमान खान का यह अंदाज कैमरों में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैन्स ने इसे भाईजान का क्लासिक जवाब बताया, वहीं कई लोगों ने कहा कि सलमान ने बिना किसी विवाद के, बड़े ही सधे हुए अंदाज में ट्रोलिंग को नजरअंदाज कर दिया.

फिल्म से सलमान को बड़ी उम्मीदें

हालांकि फिल्म के टीजर और गाने को लेकर ट्रोलिंग हुई, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि दर्शकों की दिलचस्पी बरकरार है. फिल्म का पहला गाना ‘मातृभूमि’ भी रिलीज के सिर्फ 6 दिनों में करीब 20 मिलियन व्यूज हासिल कर चुका है.

सलमान खान को ‘बैटल ऑफ गलवान’ से काफी उम्मीदें हैं. यह फिल्म न सिर्फ उनके करियर के लिए अहम मानी जा रही है, बल्कि उनके एक अलग और गंभीर किरदार को भी दर्शकों के सामने लाने वाली है. अब देखना यह होगा कि 17 अप्रैल को रिलीज के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है और क्या भाईजान वाकई शानदार वापसी कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें- The Raja Saab: OTT पर रिलीज हुई प्रभास की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कितना रहा 'द राजा साब' का कलेक्शन?