The Raja Saab: OTT पर रिलीज हुई प्रभास की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कितना रहा 'द राजा साब' का कलेक्शन?

साउथ सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फैंटेसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ अब सिनेमाघरों के बाद सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के सामने आने वाली है.

Prabhas film The Raja Saab released on OTT how much collection
Image Source: Social Media

The Raja Saab: साउथ सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फैंटेसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ अब सिनेमाघरों के बाद सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के सामने आने वाली है. हैरानी की बात यह है कि फिल्म अपनी थिएटर रिलीज के महज 27 दिन बाद ही OTT पर स्ट्रीम होने जा रही है. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगातार झटके लग रहे हैं और देशभर में इसके शोज लगभग खत्म हो चुके हैं.

‘द राजा साब’ 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बड़े बजट और स्टार पावर के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही.

6 फरवरी से होगी स्ट्रीमिंग

फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर आधिकारिक जानकारी JioHotstar Telugu के X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से साझा की गई. पोस्ट में लिखा गया- "हमारा समय शुरू हो गया है. 6 फरवरी को JioHotstar पर भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार के जादू में खो जाइए."

इस घोषणा के साथ यह साफ हो गया कि ‘द राजा साब’ 6 फरवरी से JioHotstar पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

इतनी जल्दी OTT रिलीज क्यों?

आमतौर पर बड़ी फिल्मों को सिनेमाघरों में कम से कम 6 से 8 हफ्ते का समय दिया जाता है, लेकिन ‘द राजा साब’ के मामले में यह विंडो काफी छोटी रही. इसकी सबसे बड़ी वजह फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन बताया जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देशभर में फिल्म को अब गिने-चुने शोज ही मिल रहे थे. ऐसे हालात में मेकर्स ने सिनेमाघरों में और नुकसान उठाने के बजाय फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया.

किन भाषाओं में देख पाएंगे फिल्म?

OTT रिलीज के बाद दर्शक ‘द राजा साब’ को कई भाषाओं में देख सकेंगे. खबरों के अनुसार, यह फिल्म—

  • तेलुगू
  • तमिल
  • कन्नड़
  • मलयालम

भाषाओं में स्ट्रीम की जाएगी, जिससे इसे साउथ इंडिया के बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचाया जा सके.

400 करोड़ की फिल्म, कमाई आधी भी नहीं

मारुति के निर्देशन में बनी ‘द राजा साब’ को प्रभास के करियर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया गया था.

हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने करीब 207.43 करोड़ रुपये की ही कमाई की. इस हिसाब से यह फिल्म प्रभास के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिनी जा रही है.

स्टारकास्ट और तकनीकी टीम

‘द राजा साब’ में प्रभास के अलावा कई दिग्गज कलाकार नजर आए—

  • संजय दत्त
  • बोमन ईरानी
  • मालविका मोहनन
  • निधि अग्रवाल
  • रिद्धि कुमार
  • जरीना वहाब

फिल्म का संगीत मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर थमन एस ने तैयार किया है, जबकि प्रोडक्शन डिजाइन की जिम्मेदारी राजीवन ने संभाली. फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवी एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सैमसन, ईशान समेत कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला, 5वें T20 में कैसी होगी प्लेइंग 11?