Whatsapp को टक्कर देने आ रहा है Bitchat ऐप, बिना इंटरनेट के भी दोस्तों को भेज पाएंगे मैसेज; जानें कैसे?

    Bluetooth Messaging App: जब बात होती है मैसेजिंग ऐप्स की, तो वॉट्सऐप हमेशा सबसे पहले दिमाग में आता है. लेकिन अब ऐसा लग सकता है कि आने वाले समय में यह अकेला पॉपुलर ऐप न रहे. ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी ने एक ऐसा ऐप लाने का ऐलान किया है.

    Bluetooth Messaging app jack dorsey is working competition of meta whatsapp
    Image Source: Social Media

    Bluetooth Messaging App: जब बात होती है मैसेजिंग ऐप्स की, तो वॉट्सऐप हमेशा सबसे पहले दिमाग में आता है. लेकिन अब ऐसा लग सकता है कि आने वाले समय में यह अकेला पॉपुलर ऐप न रहे. ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी ने एक ऐसा ऐप लाने का ऐलान किया है, जो इंटरनेट की बिना किसी जरूरत के काम करेगा. उनका नया ऐप "Bitchat" अब सुर्खियों में है, जो ब्लूटूथ तकनीक का उपयोग करता है और पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज्ड है.

    क्या है Bitchat ऐप?

    Bitchat एक मैसेजिंग ऐप है, जो ब्लूटूथ के माध्यम से काम करता है, और इस ऐप को चलाने के लिए इंटरनेट, सर्वर, मोबाइल नंबर या ईमेल ID की जरूरत नहीं होती. यह ऐप सीधे एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस के बीच ब्लूटूथ के जरिए काम करता है. आमतौर पर ब्लूटूथ की रेंज सीमित होती है, जो करीब 100 मीटर तक ही होती है. इसलिए यह ऐप खासकर उन स्थितियों में उपयोगी साबित होगा, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं मिल रहा हो, जैसे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अपने दोस्तों को ढूंढना या ऐसी जगहों पर जहां इंटरनेट काम नहीं कर रहा हो.

    क्या खास है इस ऐप में?

    Bitchat ऐप का सबसे बड़ा फीचर है इसका डिसेंट्रलाइज्ड होना. इसका मतलब है कि यह ऐप किसी केंद्रीय सर्वर या कंपनी द्वारा संचालित नहीं होता. इसमें न तो यूज़र्स का डेटा इकट्ठा किया जाता है, न ही किसी यूज़र को अकाउंट बनाने की जरूरत होती है, और न ही किसी प्रकार की पर्सनल जानकारी जैसे मोबाइल नंबर या ईमेल की मांग होती है. यह पूरी तरह से peer-to-peer (डिवाइस से डिवाइस) तरीके से काम करता है, जिससे यूज़र्स का पर्सनल डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.

    एक और खास बात यह है कि Bitchat "स्टोर एंड फॉरवर्ड" तकनीक को सपोर्ट करता है. इसका मतलब यह है कि यदि आप ऑफलाइन हैं तो भी आपको मैसेज मिल सकते हैं, क्योंकि ये मैसेज उस वक्त तक स्टोर रहते हैं जब तक आप ऑनलाइन नहीं हो जाते.

    रेंज और कनेक्टिविटी

    ब्लूटूथ की लिमिटेड रेंज के कारण Bitchat आमतौर पर 100 मीटर की दूरी तक काम करता है. हालांकि, जैक डोर्सी का दावा है कि इस ऐप की रेंज इससे कहीं अधिक हो सकती है. ऐप आसपास की डिवाइसों के जरिए संदेशों को आगे बढ़ाता है, जिससे इसकी रेंज करीब 300 मीटर (या 984 फीट) तक बढ़ जाती है. इसके अलावा, आने वाले अपडेट्स में WiFi Direct फीचर भी जोड़ा जाएगा, जिससे ऐप की स्पीड और रेंज और बेहतर हो जाएगी. यह फीचर ऐप को और भी तेज और सशक्त बना देगा, जिससे यूज़र्स का अनुभव भी सुधरेगा.

    मेटा से अलग, डेटा की चिंता नहीं

    Bitchat की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें यूज़र्स का कोई पर्सनल डेटा एकत्र नहीं किया जाता. आजकल के अधिकांश बड़े मैसेजिंग ऐप्स जैसे वॉट्सऐप और फेसबुक मेसेंजर, यूज़र्स के पर्सनल डेटा का इस्तेमाल करते हैं, जो उनकी गोपनीयता को लेकर चिंता का विषय है. इसके विपरीत, Bitchat पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि इसमें कोई डेटा संग्रहण की प्रक्रिया नहीं है.

    उपलब्धता और भविष्य की योजनाएं

    जैक डोर्सी ने यह बताया कि इस ऐप का बीटा वर्जन अब TestFlight पर उपलब्ध है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि इसे सभी यूज़र्स के लिए कब स्थिर वर्जन में उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन इस कदम से यह साफ है कि आने वाले समय में Bitchat एक मजबूत प्रतिस्पर्धी साबित हो सकता है, जो लोगों को एक नया, सुरक्षित और स्वतंत्र मैसेजिंग विकल्प प्रदान करेगा.

    यह भी पढ़ें: सुबह से बंद पड़ी Canva की सर्विस, डिजाइन नहीं सेव कर पा रहे थे यूजर्स; कंपनी ने बताया क्या था कारण?