Bihar Vidhan Sabha Speaker Election: प्रेम कुमार का निर्विरोध चयन, तेजस्वी ने दिया ‘सहयोग’ का संकेत?

    Bihar Vidhan Sabha Speaker Election Prem Kumar

    Bihar Assembly Speaker: बिहार विधानसभा में मंगलवार (2 दिसंबर) का दिन राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ. इस दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और गया सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातार नौवीं बार विधायक चुने गए प्रेम कुमार ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का पद संभाला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित अन्य प्रमुख नेता उन्हें विधानसभा के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाने के लिए मौजूद थे.

    प्रेम कुमार ने सोमवार (1 दिसंबर) को स्पीकर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. इस चुनाव में विपक्ष ने किसी उम्मीदवार को नामांकित नहीं किया, जिससे प्रेम कुमार का निर्विरोध चुना जाना तय माना गया. यह निर्विरोध चुनाव बीजेपी की बढ़ती राजनीतिक ताकत और गठबंधन में उसकी निर्णायक भूमिका का संकेत भी माना जा रहा है.