Sasaram Encounter: रोहतास जिले के सासाराम शहर में शनिवार की रात एक बड़ी आपराधिक साज़िश नाकाम कर दी गई. बढ़ैया बाग मोहल्ले में एक अधनिर्मित मकान में छिपे अपहर्ताओं के साथ पुलिस की सीधी मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अपराधियों के पैरों में गोली लगी, वहीं सात अन्य को धर दबोचा गया. इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी सफलता यह रही कि पुलिस ने अपहृत शिक्षक दिलीप कुमार को सकुशल मुक्त करा लिया.
शुक्रवार शाम से लापता थे शिक्षक दिलीप कुमार, जब वे कपसियां मध्य विद्यालय से अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में ही उन्हें अपराधियों ने अगवा कर लिया और देर रात परिजनों से फिरौती की मांग की गई. इसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच के सहारे अपहर्ताओं के ठिकाने तक पहुंच बनाई.
मुठभेड़ में घायल अपराधी, पुलिस को मिली जानकारी
तकिया बाजार इलाके में एक सुनसान, अधनिर्मित मकान में जब पुलिस ने छापेमारी की तो अपराधियों ने जवाबी हमला किया. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो अपराधियों, प्रभात कुमार उर्फ सोनू गुप्ता (बिलोरी गांव, कैमूर) और सुरेश राम (मुजान गांव) के पैरों में गोली लगी. घायल अपराधियों को पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
इस मुठभेड़ में दो अन्य लोग इंदल राम और रामाशीष शर्मा भी घायल बताए जा रहे हैं. सभी आरोपियों से नगर थाना में पूछताछ की जा रही है.
अभियान में मिला असलहा और कारतूस
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दो देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में चला पूरा ऑपरेशन
इस साहसिक ऑपरेशन का नेतृत्व डीआईजी सत्य प्रकाश, एसपी रोशन कुमार, डीएसपी दिलीप कुमार और कुमार वैभव ने किया. भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने पूरी सावधानी और रणनीति के तहत शिक्षक को अपहर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित निकाला.
यह भी पढ़ें- MP में खनन से बदलेगा विकास का नक्शा, माइनिंग कॉन्क्लेव में आए 56414 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव