Chandan Mishra Murder Case: बिहार की राजधानी पटना के बहुचर्चित गैंगस्टर मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में कोलकाता के न्यू टाउन इलाके से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारियां शनिवार तड़के पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई के तहत की गईं. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पटना के एक निजी अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज से मिला अहम सुराग
इस वारदात में पुलिस को अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों से कुछ महत्वपूर्ण फुटेज मिले थे. इन तस्वीरों में हमलावर बाइक पर सवार होकर, हाथों में हथियार लहराते हुए नजर आ रहे थे. पुलिस का अनुमान है कि ये तस्वीरें हत्या को अंजाम देने के बाद की हैं, जब आरोपी मौके से फरार हो रहे थे.
तौसीफ बादशाह: हत्या का मास्टरमाइंड
मुख्य आरोपी की पहचान तौसीफ बादशाह के रूप में हुई है, जो फुलवारी शरीफ का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक तौसीफ एक पेशेवर कॉन्ट्रैक्ट किलर है और उस पर पहले से आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल यह जांच का विषय है कि यह हत्या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा थी या किसी ने सुपारी देकर तौसीफ से वारदात करवाई.
सभी आरोपियों की हुई पहचान
इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है. तौसीफ बादशाह के साथ जिन अन्य नामों की पुष्टि हुई है, वे हैं:
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने स्वयं इस गिरफ्तारी की जानकारी दी और बताया कि आगे की पूछताछ के लिए आरोपियों को पटना लाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस की जांच इस दिशा में केंद्रित है कि तौसीफ और उसके साथियों को हत्या की सुपारी दी गई थी या उन्होंने यह वारदात स्वतः बदले की भावना से अंजाम दी. केस में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, और साजिशकर्ताओं की कड़ी तक पहुंचने की कोशिश जारी है.
ये भी पढ़ें- भारत-रूस-चीन एक साथ आ गए तो क्या होगा? उड़ रही डोनाल्ड ट्रंप के रातों की नींद, BRICS का एंगल समझिए