कोर वोट बैंक को साधने की तैयारी में नीतीश कुमार, 40 टीमें करने जा रही बड़ा काम, चुनाव में दिखेगा असर!

    Nitish Kumar Core Voter: सुशासन और महिला सशक्तिकरण की गूंज अब गांव-गांव और मोहल्लों तक पहुंचने वाली है. “सुशासन का सार- आपके द्वार” अभियान के तहत रविवार को महिला जदयू प्रकोष्ठ की 40 टीमें पूरे जोश और उत्साह के साथ विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना हुईं.

    bIHAR Nitish Kumar is preparing to woo the core vote bank know more
    Image Source: ANI/ File

    Nitish Kumar Core Voter: सुशासन और महिला सशक्तिकरण की गूंज अब गांव-गांव और मोहल्लों तक पहुंचने वाली है. “सुशासन का सार- आपके द्वार” अभियान के तहत रविवार को महिला जदयू प्रकोष्ठ की 40 टीमें पूरे जोश और उत्साह के साथ विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना हुईं.

    इन टीमों का मकसद है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले 20 वर्षों में हुए कार्यों और खासतौर पर महिलाओं के लिए लाई गई योजनाओं को हर महिला मतदाता तक पहुँचाना.

    सभी एनडीए नेताओं ने दिखाया एकजुटता का संदेश

    इस मौके पर पटना स्थित प्रदेश जदयू कार्यालय से इन टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. कार्यक्रम की सबसे खास बात रही कि इसमें एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष एक साथ मौजूद रहे.

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल

    लोजपा (रामविलास) प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी

    हम (सेक्यूलर) प्रदेश अध्यक्ष डा. अनिल कुमार

    रालोमो प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी

    सभी नेताओं ने इस अभियान को बिहार में एनडीए की एकजुटता और सुशासन के संकल्प का प्रतीक बताया.

    महिला सशक्तिकरण पर फोकस

    टीमें गांव और बूथ स्तर पर जाकर बुकलेट, हैंडविल और स्टिकर के माध्यम से लोगों, खासकर महिला मतदाताओं तक संदेश पहुंचाएंगी. इन सामग्री में बताया जाएगा कि कैसे नीतीश कुमार की सरकार ने पिछले दो दशकों में महिलाओं के लिए आरक्षण, शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता और सुरक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. यह अभियान न सिर्फ महिलाओं को जोड़ने की कोशिश है बल्कि चुनावी माहौल में सुशासन की उपलब्धियों को जनता के दरवाजे तक ले जाने का रोडमैप भी है.

    यह भी पढ़ें- RSS से शुरूआत, 4 राज्यों के राज्यपाल, अब उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार... जानें कौन हैं सीपी राधाकृष्णन