बिहार बना रोजगार का हब, देश की 40 दिग्गज कपंनियों ने लाखों युवाओं को दी नौकरी

    राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन बुधवार को युवाओं के जोश और उम्मीदों का गवाह बना, जब वहां ‘एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मेला 2025’ का आयोजन हुआ.

    bihar-news-private-jobs-in-bihar-nitish-kumar
    Image Source: Social Media

    Jobs In Bihar: राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन बुधवार को युवाओं के जोश और उम्मीदों का गवाह बना, जब वहां ‘एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मेला 2025’ का आयोजन हुआ. इस रोजगार मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

    इस आयोजन ने न सिर्फ युवाओं को नौकरियों से जोड़ा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर एक ठोस कदम बढ़ाने का भी अवसर दिया. MRF, L&T जैसी जानी-मानी कंपनियों में ITI उत्तीर्ण छात्रों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इसके साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) के तहत प्रशिक्षित युवाओं को सर्टिफिकेट और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को नि:शुल्क अध्ययन सामग्री भी प्रदान की गई.

    रोज़गार से ज़्यादा, एक नई शुरुआत

    इस मौके पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि, "यह सिर्फ एक मेला नहीं, बल्कि संभावनाओं का द्वार है. सरकार का मकसद सिर्फ नौकरी देना नहीं, बल्कि युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना है." उन्होंने बताया कि राज्य सरकार, खासकर NDA शासन, लगातार प्रयासरत है कि युवा वर्ग को सही दिशा मिले. 2025 में अब तक लाखों युवाओं को रोजगार मिल चुका है, और इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए यह मेला आयोजित किया गया.

    देशभर की 40 से अधिक कंपनियों ने दिखाया भरोसा

    ऑटोमोबाइल, हॉस्पिटैलिटी, ई-कॉमर्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों की 40 से अधिक राष्ट्रीय कंपनियों ने इस आयोजन में भाग लिया. बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीकरण कराया और हजारों को ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए. इस कार्यक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि बिहार अब सिर्फ मजदूरी भेजने वाला राज्य नहीं, बल्कि कौशल और संभावनाओं की भूमि बन रहा है.

    आंकड़े भी दे रहे हैं गवाही

    मंत्री नवीन ने आगे बताया कि पिछले सप्ताह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के तहत 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य कैबिनेट की बैठक में अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरियों की योजना को मंजूरी दी है.

    युवाओं के लिए सुनहरा समय

    बिहार सरकार अब निजी क्षेत्र में भी रोजगार के नए रास्ते तलाश रही है. कुशलता, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के साथ युवाओं को न केवल अवसर मिल रहे हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में उनकी यात्रा भी मजबूत हो रही है. ‘एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मेला’ जैसे आयोजनों से यह साफ है कि सरकार सिर्फ वादे नहीं कर रही, बल्कि जमीन पर ठोस काम भी कर रही है. आने वाला समय बिहार के युवाओं के लिए अवसरों से भरा हुआ है—बस जरूरत है, तैयार रहने की और इन मौकों को पहचानने की.

    ये भी पढ़ें- बिहारवासियों को नीतीश कुमार की बड़ी सौगात, हर महीने फ्री मिलेगी 125 यूनिट बिजली