CNG & PNG price In bihar: अगर आप बिहार में CNG से वाहन चलाते हैं या घर में PNG गैस का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है. अब CNG और PNG पर लगने वाले टैक्स (वैट) की दरें एक जैसी होंगी.
इस फैसले की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि इससे छोटे और मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा और गैस की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है.
अब नहीं देना होगा ज्यादा टैक्स
पहले अगर गैस शहरी गैस नेटवर्क से आती थी और 50,000 SCMD प्रतिदिन से कम सप्लाई होती थी, तो टैक्स कम देना पड़ता था, लेकिन अगर वही गैस GAIL या दूसरी कंपनियों के जरिए पाइपलाइन से आती थी या सीमावर्ती जिलों में जाती थी, तो उस पर 20% वैट लगता था. अब सभी गैस वितरण कंपनियों, चाहे वो GAIL हो या कोई अन्य को समान दर पर टैक्स देना होगा. इससे उपभोक्ताओं को भी सस्ती दर पर गैस मिलने लगेगी.
प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद
यह कदम केवल आर्थिक राहत नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है. सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक गैस को बढ़ावा देकर प्रदूषण कम करने की दिशा में काम कर रही है. इससे पारंपरिक ईंधनों (जैसे डीज़ल और पेट्रोल) पर निर्भरता घटेगी और हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन मिलेगा.
क्या गैस की कीमत घटेगी?
हालांकि, इस फैसले के बाद CNG और PNG की कीमतों में कितनी कमी आएगी, यह साफ नहीं किया गया है, लेकिन वैट में समानता के चलते आने वाले दिनों में गैस की कीमतों में कमी की पूरी उम्मीद है. गौरतलब है कि बिहार सरकार का यह फैसला आम जनता, वाहन चालकों और घरेलू उपभोक्ताओं, सभी के लिए राहत लेकर आया है. साथ ही, यह राज्य को साफ-सुथरी और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा की ओर एक और कदम बढ़ाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें- कोसी नहर परियोजना पर नीतीश सरकार खर्च करेगी 8678 करोड़ रुपये, मिथिला क्षेत्र के किसानों को होगा बंपर लाभ