Bihar: शिक्षकों के लिए खुशखबरी! म्युचुअल ट्रांसफर पोर्टल फिर से हुआ शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस

    Bihar Teachers: अगर आप बिहार में शिक्षक हैं और लंबे समय से तबादले का इंतजार कर रहे थे, तो अब आपके लिए एक बड़ी राहत की खबर है. शिक्षा विभाग ने आपकी परेशानी को समझते हुए म्युचुअल ट्रांसफर पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला लिया है.

    Bihar Good news for teachers Mutual transfer portal started again know the whole process
    Image Source: ANI/ File

    Bihar Teachers: अगर आप बिहार में शिक्षक हैं और लंबे समय से तबादले का इंतजार कर रहे थे, तो अब आपके लिए एक बड़ी राहत की खबर है. शिक्षा विभाग ने आपकी परेशानी को समझते हुए म्युचुअल ट्रांसफर पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला लिया है. यह पोर्टल आज, 6 अगस्त को दोपहर 3 बजे से लाइव हो रहा है और 10 सितंबर तक खुला रहेगा.

    यह खास पहल उन शिक्षकों के लिए है, जो पहले ट्रांसफर प्रक्रिया से छूट गए थे या जिनकी पोस्टिंग ऐसे इलाकों में हो गई थी जहाँ से पारिवारिक या व्यक्तिगत कारणों से काम करना मुश्किल हो गया था.

    सरकार ने सुनी शिक्षकों की बात

    पिछले कुछ महीनों में कई शिक्षकों ने अपनी पोस्टिंग को लेकर असुविधा जताई थी. इस मुद्दे को बिहार सरकार और खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लिया और अब उसी का समाधान इस पोर्टल के रूप में सामने आया है. अब शिक्षक आपसी सहमति से स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकेंगे, यानी आप और आपके जैसे ही किसी दूसरे शिक्षक की आपसी सहमति से ट्रांसफर संभव होगा.

    कैसे करें म्युचुअल ट्रांसफर के लिए आवेदन?

    सबसे पहले शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. निर्धारित फॉर्मेट में म्युचुअल ट्रांसफर के लिए आवेदन भरें. साथ ही, जिस शिक्षक के साथ आप म्युचुअल ट्रांसफर करना चाहते हैं, उनकी जानकारी भी दर्ज करनी होगी. जरूरी दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें. आवेदन जमा करने से पहले सभी शर्तों और दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.

    यह मौका बार-बार नहीं आता...

    यह पोर्टल उन शिक्षकों के लिए एक नई शुरुआत का मौका है, जो अब तक अपने परिवार से दूर थे या ऐसे स्थानों पर थे जहां काम करना मुश्किल था. अब वो अपने मनचाहे जिले में तबादले के लिए फिर से प्रयास कर सकते हैं. इस अवसर का पूरा लाभ उठाइए और अपने पारिवारिक जीवन को संतुलित बनाइए. अधिक जानकारी और आवेदन से जुड़ी पूरी प्रक्रिया के लिए शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर लॉग इन करें.

    यह भी पढ़ें-