Free Electricity: बिहार में आज से फ्री मिलेगी बिजली, जानें कैसे बनेगा बिल और कितने की होगी बचत

    Free Electricity In Bihar: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए 1 अगस्त से एक नई शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से की गई ऐतिहासिक घोषणा अब जमीन पर उतर चुकी है.

    Bihar Free electricity bill generate prepaid meter know details
    Image Source: Freepik

    Free Electricity In Bihar: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए 1 अगस्त से एक नई शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से की गई ऐतिहासिक घोषणा अब जमीन पर उतर चुकी है. अगर आप भी हर महीने 125 यूनिट या उससे कम बिजली का उपयोग करते हैं, तो अब आपको अपना बिजली बिल भरने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. जी हां, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत अब 125 यूनिट तक बिजली बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी. इसका सीधा फायदा 1.86 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा.

    सरकार के अनुसार, 1.67 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे हैं, जो औसतन 125 यूनिट या उससे कम बिजली की खपत करते हैं. ऐसे उपभोक्ताओं को अब हर महीने का बिजली बिल शून्य मिलेगा. पोस्टपेड उपभोक्ताओं को अगस्त से जो बिल मिलेगा, उसमें सीधे 125 यूनिट की कटौती की जाएगी. वहीं स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक का रिचार्ज करने की कोई जरूरत नहीं होगी. अगर पहले से रिचार्ज कर चुके हैं तो वह यूनिट उनके खाते में शेष बैलेंस के रूप में जुड़ जाएगा.

    कितनी होगी बचत?

    शहरी उपभोक्ता: लगभग ₹550 की मासिक बचत

    ग्रामीण उपभोक्ता: करीब ₹306 की मासिक राहत

    इस योजना का फायदा शहर और गांव दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को समान रूप से मिलेगा.

    क्या करना होगा?

    इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कोई आवेदन या पंजीकरण नहीं करना है. योजना स्वतः लागू होगी और इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को SMS के माध्यम से दी जाएगी.

    ठगों से रहें सावधान

    सरकार ने चेतावनी दी है कि इस योजना के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हो सकते हैं. कोई भी अनजान लिंक, कॉल या SMS पर भरोसा न करें. आवश्यकता पड़ने पर सिर्फ बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ही संपर्क करें.

    ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 1 August 2025: सुकून भरा होगा आपका आज का दिन, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल