Bihar Elections 2025: कैसे पता करें कि वोटर लिस्ट में है आपका नाम? जानें आसान तरीका

    Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, और इसी कड़ी में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान का पहला चरण पूरा हो चुका है. अब 1 अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी.

    Bihar Elections 2025 know how to check your name in a voter list
    Image Source: Sora Ai

    Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, और इसी कड़ी में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान का पहला चरण पूरा हो चुका है. अब 1 अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. बताया जा रहा है कि इस बार 65 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा सकते हैं—जो मृत, स्थानांतरित या अपात्र पाए गए हैं.

    ऐसे में अगर आप बिहार के मतदाता हैं और जानना चाहते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, तो यह प्रक्रिया अब ऑनलाइन और मोबाइल ऐप के ज़रिए बेहद आसान हो चुकी है.

    वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम?


    आप तीन तरीके से अपने नाम की जांच कर सकते हैं:
    1. EPIC नंबर से चेक करें:
    अगर आपके पास आपका वोटर आईडी कार्ड (EPIC नंबर) है, तो आप सीधे निम्नलिखित स्टेप्स अपनाएं: वेबसाइट पर जाएं: https://voters.eci.gov.in/home/enumFormTrack# अपने राज्य का चयन करें. अपना EPIC नंबर दर्ज करें. फिर कैप्चा कोड भरें और सबमिट करें. स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका नाम सूची में है या नहीं.

    2. बिना EPIC नंबर के ऐसे करें खोज: अगर आपके पास EPIC नंबर नहीं है, तब भी आप कुछ विवरण दर्ज करके सूची में अपना नाम खोज सकते हैं. वेबसाइट खोलें: https://electoralsearch.eci.gov.in/ "Search by Details" ऑप्शन चुनें. राज्य और भाषा सेलेक्ट करें. अपना नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि/आयु, लिंग, जिला और विधानसभा क्षेत्र भरें. कैप्चा कोड डालें और "Search" पर क्लिक करें. यदि आपका नाम सूची में है, तो जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी.

    3. मोबाइल नंबर से चेक करें

    उसी वेबसाइट पर "Search in Electoral Roll" विकल्प पर जाएं. फिर "Search by Mobile" पर क्लिक करें. राज्य, भाषा आदि की जानकारी भरें. फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, OTP डालें और सर्च करें.

    वोटर हेल्पलाइन ऐप से भी कर सकते हैं जांच

    अगर आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं. Google Play Store या Apple App Store से "Voter Helpline" ऐप डाउनलोड करें. ऐप खोलें और EPIC नंबर या मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करें. इसके बाद आप वेबसाइट जैसी ही डिटेल भरकर आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.

    क्यों जरूरी है ये जांच?
    ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के बाद फाइनल सूची प्रकाशित होने तक बदलाव का मौका रहता है. ऐसे में अगर आपका नाम हट गया है या कोई त्रुटि है, तो आप समय रहते सुधार या पुन: पंजीकरण करा सकते हैं.

    यह भी पढ़ें: 'मुझे मौत दे दीजिए हुजूर...', RJD के बाहूबली विधायक क्यों मांग रहे इच्छा मृत्यु? जानें पूरा मामला