'बाहुबली भैया की जीत पक्की है', अनंत सिंह के घर शुरू हुआ जीत का जश्न; JDU में भी खुशी की लहर

    Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति में 14 नवंबर का दिन बेहद निर्णायक साबित हो रहा है. मतगणना के शुरुआती दौर ने जैसे ही गति पकड़ी, पूरे प्रदेश का राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ गया. सुबह 11 बजे तक मिले रुझानों ने साफ कर दिया कि बिहार में सत्ता का ताज एक बार फिर एनडीए की ओर झुकता दिख रहा है. 

    Bihar elections 2025  Ananat Singh Happy with the results  leading on elections celebration at patna house start
    Image Source: ANI

    Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति में 14 नवंबर का दिन बेहद निर्णायक साबित हो रहा है. मतगणना के शुरुआती दौर ने जैसे ही गति पकड़ी, पूरे प्रदेश का राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ गया. सुबह 11 बजे तक मिले रुझानों ने साफ कर दिया कि बिहार में सत्ता का ताज एक बार फिर एनडीए की ओर झुकता दिख रहा है. 

    महागठबंधन को जहां लगातार झटके मिल रहे हैं, वहीं मोकामा से आए रुझानों ने एनडीए समर्थकों को एक अलग ही जोश से भर दिया है. सबसे दिलचस्प तस्वीर सामने आई है जदयू नेता और फिलहाल जेल में बंद अनंत सिंह के घर की, जहां माहौल किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है.

    मोकामा में अनंत सिंह की मजबूत होती बढ़त

    मोकामा विधानसभा क्षेत्र से मिलने वाले आंकड़े एनडीए के लिए खासा उत्साहजनक हैं. 10वें राउंड की गिनती खत्म होने पर जदयू प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह ने अपनी बढ़त को काफी बढ़ा लिया है. उन्हें कुल 37,752 वोटों की बढ़त मिल चुकी है, जबकि आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी 25,503 वोटों के साथ पीछे चल रही हैं. दोनों के बीच बढ़त का अंतर पिछले दौर की तुलना में 12,249 वोट और बढ़ गया है. रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि मोकामा में मुकाबला पूरी तरह एकतरफा होता जा रहा है और मतदाताओं ने अनंत सिंह पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें लगातार बढ़त दिलाई है.

    पटना में अनंत सिंह के आवास पर उत्सव जैसा माहौल

    पहले राउंड के नतीजे सामने आए ही थे कि पटना स्थित अनंत सिंह के घर पर उत्सव का शोर गूंजने लगा. समर्थक बड़ी संख्या में वहां पहुंचने लगे और घर का परिसर देखते ही देखते जश्न का केंद्र बन गया. ढोल-नगाड़ों की आवाज़, पटाखों की गूंज और लगातार जुटती भीड़ ने माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग दे दिया. सबसे खास बात यह रही कि आवास पर बड़ा भोज पहले से ही तैयार रखा गया था, जो रुझानों के साथ और तेजी से परोसा जाने लगा. घर आने वाले हर समर्थक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, और सबको भोजन करवाकर अपनी खुशी जाहिर की गई.

    तीन दिनों से जारी भोज की तैयारी

    जो दृश्य आज जनता देख रही है, उसकी तैयारी कई दिन पहले से चल रही थी. स्थानीय कारीगर दो-तीन दिन से अनंत सिंह के घर पर बड़े पैमाने पर खाना बना रहे हैं. रुझान आने के साथ ही रसोई में काम और भी तेज़ हो गया है. कड़ाहियों में लगातार पुड़ियां तल रही हैं, सब्जियां कट रही हैं और तरह-तरह के व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं. थाली में दाल, कई प्रकार की सब्जियां, पुलाव और मिठाइयों का खास इंतज़ाम किया गया है. सबसे ज्यादा मांग गुलाब जामुन की देखी जा रही है, जिसे लगातार बनाकर समर्थकों को परोसा जा रहा है.

    समर्थकों का बढ़ता उत्साह और उम्मीदें

    मोकामा क्षेत्र से आने वाले समर्थकों में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है. कई लोग ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे हैं, तो कई सिर्फ अपने नेता की बढ़त का जश्न मनाने आए हैं. सबका एक ही कहना है कि नतीजे अब तय हो चुके हैं और बढ़त आने वाले राउंड्स में और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. एक स्थानीय समर्थक ने उत्साह में कहा, “अभी तो दस राउंड की गिनती हुई है, बारह बजे तक यह अंतर चालीस हजार के आस-पास जा सकता है. पूरा मोकामा अनंत भैया के नाम पर खड़ा है.”

    जश्न का सिलसिला लगातार जारी

    रुझान आने के साथ ही अनंत सिंह के घर पर शुरू हुए जश्न का माहौल लगातार बढ़ता जा रहा है. कारीगर लगातार भोजन तैयार कर रहे हैं, समर्थक एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं और घर के बाहर उत्सव जैसा नज़ारा देखने को मिल रहा है. पटना में अनंत सिंह का आवास इस समय चुनावी उत्साह का केंद्र बन चुका है. मोकामा से आने वाले समर्थक एक-दूसरे से गले मिलते हुए सिर्फ एक ही बात दोहरा रहे हैं. “बाहुबली भैया की जीत पक्की है.”

    यह भी पढ़ें: आप भी देख सकते हैं बिहार चुनाव को लेकर EC का डेटा, कहां और कैसे पढ़ें डिटेल