Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को दी सौगात; ट्रांसफर की 1283 करोड़ की पेंशन राशि

    Bihar Pension Scheme: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर समाज के कमजोर तबकों के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है. बुधवार को संकल्प, एक अणे मार्ग में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ 13 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में सीधे 1283.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.

    Bihar CM Nitish Kumar gave a gift to the elderly widows and disabled transferred pension
    Image Source: Social Media

    Bihar Pension Scheme: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर समाज के कमजोर तबकों के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है. बुधवार को संकल्प, एक अणे मार्ग में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ 13 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में सीधे 1283.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.

    यह राशि अगस्त महीने की पेंशन (₹1100 प्रति व्यक्ति) के रूप में लाभार्थियों को भेजी गई है. इस कार्यक्रम में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सरकार की जनकल्याणकारी नीति का हिस्सा है, जिसके माध्यम से हर जरूरतमंद तक राहत पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है.

    पेंशन अब ₹400 से बढ़कर ₹1100, जून से लागू

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जून 2025 से वृद्धजन, विधवा महिलाएं और दिव्यांगजन को मिलने वाली पेंशन की राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह कर दिया गया है. यह कदम उन सभी लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिनकी आजीविका पेंशन पर निर्भर करती है.

    उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से वंचित न रह जाए. समय पर पेंशन मिले, यही हमारा प्रयास है.”

    1.23 लाख नए लाभार्थियों को मिली पेंशन की मंजूरी

    कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री को बताया गया कि इस महीने कुल 1.23 लाख नए लोगों को योजना में शामिल किया गया है. जून से अगस्त के बीच 2.22 लाख नए पेंशनधारी योजना से जुड़े हैं, जिससे यह साफ है कि सरकार की कोशिशें व्यापक पहुंच हासिल कर रही हैं.

    सामाजिक सुरक्षा को समर्पित सरकार

    मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा, "हम शुरू से समाज के हर वर्ग, खासकर कमजोर तबकों के लिए योजनाएं लाते रहे हैं. चाहे वह बुजुर्ग हों, दिव्यांगजन या विधवा महिलाएं, सभी को सम्मानपूर्वक जीवन देना ही हमारी नीति है."

    कार्यक्रम में कौन-कौन रहे मौजूद?

    इस विशेष अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा एक लघु फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें योजना के प्रभाव और लाभार्थियों की प्रतिक्रियाएं साझा की गईं.