बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बता दें कि इस बार चुनावी प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. चुनाव में पहली बार नई और अत्याधुनिक एम-3 ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का इस्तेमाल किया जाएगा, जो पूरी तरह से तकनीकी दृष्टिकोण से विकसित है. बिहार के विभिन्न जिलों को जल्द ही ये नई ईवीएम प्राप्त होने वाली हैं, और इन मशीनों का उपयोग आगामी विधानसभा चुनाव में किया जाएगा.
एम-3 EVM की खासियत
एम-3 ईवीएम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह से सिक्योर है. अगर किसी ने इसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की या इसका एक भी स्क्रू खोला, तो यह मशीन काम नहीं करेगी, जिससे चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहेगी. 21 मई तक इन मशीनों के बिहार में पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद 25 मई से इनकी फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू हो जाएगी. इस चेकिंग प्रक्रिया में करीब 25 इंजीनियरों की टीम काम करेगी, जो एक महीने तक इसे पूरी तरह से चेक करेंगे.
चुनाव कर्मियों का हो रहा सत्यापन
चुनाव प्रक्रिया की सफलता में चुनाव कर्मियों की भूमिका अहम होती है. इस बार बिहार में चुनाव कर्मियों का सत्यापन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी विभागों से कर्मियों की सूची मंगवाई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी कर्मी चुनाव कार्य के लिए सक्षम हैं.
इसके साथ ही यह भी पूछा गया है कि जिन कर्मियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई जाएगी, वे फिलहाल कहां कार्यरत हैं, क्या वे किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या से ग्रसित हैं और क्या वे अभी कार्यरत हैं या रिटायर हो चुके हैं. इन सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि चुनाव प्रक्रिया में कोई विघ्न न आए.
पोलिंग स्टेशन पर घटाई जाएगी मतदाताओं की संख्या
बीते दिनों चुनाव आयोग ने पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या घटाने का निर्णय भी लिया. इसके मुताबिक अब हर पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या को 1500 से घटाकर 1200 कर दिया जाएगा. इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाना है.
पूरे देश में लागू होगा नया नियम
पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या घटाने को निर्णय पूरे देश में लागू होगा. इसकी शुरूआत बिहार विधानसभा चुनाव से होगी. इससे मतदाता लंबी लंबी कतारों में खड़े होने से बच सकेंगे.
बिहार में कब होंगे चुनाव?
बिहार की 243 सीटों पर इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. नीतीश सरकार का कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू हुआ था. NDA की नीतीश सरकार का कार्यकाल इस साल 2025 में 22 नवंबर तक है. इससे पहले ही राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार वालों की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने सस्ती कर दी बिजली, इतने लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा