बिहारः पटना एयरपोर्ट से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 32 वर्षीय महिला का अर्धनग्न शव एयरपोर्ट की निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग में पाइप से बरामद हुआ है. यह घटना शनिवार की शाम तब उजागर हुई, जब एक पाइपलाइन की जांच के दौरान उसमें शव फंसा हुआ मिला. प्रथम दृष्टया मामला रेप और हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अभी पूरी तहकीकात में जुटी हुई है.
कैसे हुआ खुलासा?
दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है. इस बिल्डिंग में बारिश का पानी नीचे पहुंचाने के लिए बड़ी पाइपलाइन बिछाई जा रही थी. शनिवार को इंजीनियर पाइपों की जांच कर रहे थे, तभी एक पाइप से पानी रिसता नजर आया जबकि बाकी तीन से सामान्य फ्लो हो रहा था. जब कटर से पाइप काटा गया, तो अंदर एक महिला का शव दिखाई दिया. शव अर्धनग्न अवस्था में था और दो दिन पुराना बताया जा रहा है. यह देख कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत एयरपोर्ट थाना पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने मोर्चरी में भेजा शव, शुरू की गहन जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पटना सचिवालय की एएसपी अनु कुमारी के मुताबिक, बिल्डिंग निर्माण से जुड़े कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. शक है कि पाइपलाइन का काम करने वाले कर्मचारी घटना में शामिल हो सकते हैं.
तीन एजेंसियों में महिला कर्मचारी – एक लापता
एयरपोर्ट निर्माण से जुड़ी तीन अलग-अलग एजेंसियों से पुलिस संपर्क में है. इन एजेंसियों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों की सूची खंगाली जा रही है. पुलिस को अब तक जानकारी मिली है कि केवल एक महिला कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आई है और उसका फोन भी स्विच ऑफ है. हालांकि यह पुष्टि नहीं हुई है कि शव उसी महिला का है या नहीं.
शव की पहचान से खुलेगा पूरा मामला
फिलहाल पुलिस महिला की पहचान पर फोकस कर रही है. जांच में यह भी संभावना जताई जा रही है कि महिला कोई यात्री, मजदूर या अस्थायी वर्कर हो सकती है, जो एयरपोर्ट पर किसी वजह से मौजूद थी. जब तक शव की शिनाख्त नहीं होती, तब तक घटना के पीछे की असल वजह पर से पर्दा नहीं उठ पाएगा.
यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच, बिहार के टीचर का लेटर हो रहा वायरल, युद्ध लड़ने की मांगी परमिशन