Gaurav Khanna Youtube Channel: ‘बिग बॉस 19’ का खिताब जीतने के बाद जहां गौरव खन्ना सफलता का जश्न मना रहे थे, वहीं अब उन्हें सोशल मीडिया फ्रंट पर बड़ा झटका लगा है. शो जीतने के बाद एक्टर ने अपने फैंस से जुड़ने के लिए यूट्यूब पर नया चैनल लॉन्च किया था, लेकिन लॉन्च के महज 24 घंटे के भीतर ही उनका वीडियो और चैनल दोनों प्लेटफॉर्म से हटा दिए गए.
गौरव खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने यूट्यूब चैनल के लॉन्च की जानकारी दी थी. इस दौरान उन्होंने चैनल सेटअप और कंटेंट प्लानिंग का पूरा श्रेय मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे को दिया था. एक्टर ने यह भी कहा था कि अगर उन्हें कभी यूट्यूब को लेकर कुछ समझने में दिक्कत होगी, तो सबसे पहले इन्हीं दोनों को कॉल करेंगे.
बिग बॉस को लेकर भी रखी थी अपनी बात
अपने पहले वीडियो में गौरव ने ‘बिग बॉस 19’ के अनुभव पर भी खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि इस शो को अक्सर लड़ाई-झगड़े वाला शो माना जाता है, लेकिन उन्होंने जानबूझकर उस रास्ते को नहीं चुना और शांति के साथ खेला.

लॉन्च के कुछ ही घंटों में मिला बड़ा झटका
हालांकि, चैनल लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद गौरव को करारा झटका लगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब ने न सिर्फ उनके वीडियो को हटाया बल्कि पूरा चैनल ही टर्मिनेट कर दिया. फिलहाल यूट्यूब पर गौरव खन्ना का चैनल सर्च करने पर भी दिखाई नहीं दे रहा है.
गाइडलाइंस उल्लंघन की अटकलें
सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यूट्यूब की गाइडलाइंस के उल्लंघन की वजह से चैनल को हटाया गया है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस पूरे मामले पर गौरव खन्ना की ओर से भी कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
फैंस को है एक्टर के बयान का इंतजार
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को हुआ था, जहां गौरव खन्ना ने सबसे ज्यादा वोट हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब उनके फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर यूट्यूब चैनल हटाए जाने के पीछे की असली वजह क्या है और इस पर एक्टर कब अपनी चुप्पी तोड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कितना हुआ बदलाव? भारत 24 कॉन्क्लेव में स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने दिया जवाब